Tuesday, March 5, 2019

जन्मदिन पर याद किये गये पूर्व डीजीपी डा. गिरीश बिहारी सक्सेना

जनमाध्यम ब्यूरो 
लखनऊ आईआईएसई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक डा. गिरीश बिहारी सक्सेना को उनके  81वी  जयंती पर  भावभिनी श्रद्धाजलि दी गई
...इस अवसर पर आईआईएसई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के वर्तमान सीएमडी फिरदौस सिद्दीकी, संस्था के सीएफओ बीडी सक्सेना,पीके सिंह सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी और स्टाफ ने उन्हे याद किया.... संस्थापक दिवस कें तौर पर मनाये जाने वाले इस कार्यक्रम मे संस्था के छात्रो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.. छात्राओ द्वारा अनेक प्रस्तुतिया दी गई और प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया
..संस्था के चार हाउस जिनमें इंडियम, इरीडियम,  सफायर और एमर्लड के छात्रो ने क्विज़, एक्सटमपोर, सृजनात्मक लेखन, नाट्य अभिनय, नुक्कड़ नाटक, फोटोग्राफी और मोबाइल फिल्म फेस्टीवल द्वार अपने हुनर को दर्शाने का प्रयास किया...जिसमें सबसे ज्यादा प्रतियोगिताए में विजयी रहे इंडियम  हाउस के छात्रो को संस्था के एमडी राजीव रतन ने पुरुस्कृत किया.कार्यक्रम के अन्त में संस्था के डायरेक्टर डाक्टर अरूण शुक्ला ने सभी प्रतियोगियो का आभार व्यकत किया.

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...