Saturday, March 2, 2019

फीनिक्स यूनाइटेड मॉल को मिला बेस्ट रिटेल एंड लैजर डेवलपमेंट ऑफ दा ईयर अवार्ड

विनय सिन्हाल
बरेली। शहर के जाने माने ,एंटरटेनमेंट व शॉपिंग डेस्टिनेशन फीनिक्स यूनाइटेड मॉल को बेस्टरिटेल एंड लैजर डेवलपमेंट ऑफ दा ईयर के सम्मान से नवाजा गया. ईटी नाउ द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेंफीनिक्स यूनाइटेड मॉल की तरफ से  सेंटर डायरेक्टर श्री संजीव सरीन ने यह सम्मान प्राप्त किया- इस उपलब्धिपर अपनी प्रसन्ता व्यक्त करते हुए , श्री संजीव सरीन ने कहा, मैं  फीनिक्स यूनाइटेड मॉल की तरफ से  ईटी नाउ काआभारी हूँ की उन्होंने हमें यह सम्मान दिया। साथ ही साथ पूरी टीम को धन्यवाद् देता हूँ की उनकी मेहनत की वजहसे ही यह संभव हो पाया है- बरेली की जनता के प्यार व विश्वास के बिना यह संभव नहीं था।
देशभर में शॉपिंग और मनोरंजन केन्द्रों में विकास का प्रतीक बन कर उभरा, फीनिक्स मिल्स लिमिटेड तेजी से बढ़तेभारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में एक खास जगह बनाने केलिए तैयार है। हमारे युवा प्रबंध निदेशक अतुल रुइया औरअसाधारण प्रतिभाशाली पेशेवरों की एक टीम के नेतृत्व में, फीनिक्स समूह भारतीय शहरों में पुनर्भाषित जीवनशैलीकी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है। बड़े रिटेल मॉल, मनोरंजन परिसरों, वाणिज्यिक क्षेत्र से लेकरआतिथ्य इकाइयों तक में, समूह भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कृतसंकल्प है। समूह मुंबई, बेंगलूर,चेन्नई, पुणे, आगरा, लखनऊ और बरेली में मौजूद है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...