Wednesday, April 10, 2019

नौकरी के नाम पर लाखों लेकर फ़र्ज़ी एजेंट फरार

मुइज़ सागरी 
लखनऊ: शहर के फैज़ाबाद रोड पर स्थित  होली ग्रुप  फ्लौर बेग टावर निकट सहारा शोपिंग काम्प्लेक्स लेखराज मेट्रो  थाना गाजीपुर में इस्थित कार्यालय के स्टाफ के द्वारा, दिल्ली, यूपी केरल, कर्नाटक, बिहार व बंगाल के अनेकों युवाओं के साथ विदेश भेजने के नाम पर लगभाग करीब 80 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बड़ी रक़म बटोरने के बाद कथित एजेंट व उसका स्टाफ अपना दफ्तर बंद करके सामान सहित फरार हो चुके हैं। ठगी का शिकार हुए युवकों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को शिकायत की गयी है | 
फिलहाल प्रकाश में आए मामले के अनुसार एजेंट के द्वारा 60  युवकों के साथ ठगी की है। लूट के शिकार हुए युवकों  ने अपने वीजे तथा टिकट लेने पहुंचे युवाओं को जब पता चला कि जिस ट्रैवल एजेंट को उन्होंने विदेश जाने के लिए लाखों रुपये दिए हैं वे फर्जी एजेंट है व उनका सारा पैसा लेकर फरार हो गया है तो उनके होश उड़  गए। ठगी का शिकार हुए पीड़ित मक़सूद अली निवासी बहराइच , राकेश कुमार चौहान निवासी गोरखपुर, शाम बिहारी निवासी गोरखपुर, रामा शंकर निवासी महाराजगंज, दिनेश सिंह निवासी दिल्ली, जोतिबा निवासी करेल, अखलेश कुमार सिंह निवासी बिहार, व शकील अहमद निवासी बंगाल आदि सहित करीब दो दर्जन युवाओं ने बताया कि उन्हें स्टाफ़ द्वारा फ़ोन कर के  मार्च 2019 को लखनऊ में होली ग्रुप फश्ट फ्लौर बेग टावर निकट सहारा शोपिंग काम्प्लेक्स लेखराज मेट्रो लखनऊ थाना गाजीपुर  बुलाया गया और सभी को अपनी आई-डी, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर देने के बाद पीड़ितों को झाँसे में ले कर विदेश में नौकरी दिलाने की बात गयी थी और कुछ लोगो को एक लाख और कुछ को डेढ़ लाख रूपया अकाउंट में डालने को कहा गया और कुछ लोगों से कैश भी लिया और सब से कहा गया की 24 मार्च 2019  को टिकट मिल जाएगी सब लोग इसी इन्तिज़ार में था की टिकट मिल जाएगी मगर बाद में पता चला कि एजेंट ही फरार हो गया |
कुछ पीड़ितों का कहना है कि बेग टावर के मालिक की गल्ती के कारण ठगी हुई है कि अगर बिल्डिंग मालिक ने एजेंट के बारे पहले से ही जांच की होती तो शायद यह इतनी बड़ी ठगी नहीं होती।युवकों ने फरार एजेंट की विरुद्ध करवाई करने व बिल्डिंग मालिक से  पूछ ताछ करने व आवश्यक करवाई करने की मांग पुलिस अधिकरियों से की है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...