Thursday, April 11, 2019

मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी खुश: टेनी

  • भाजपा प्रत्याशी ने दर्जनों गांवों का भ्रमण कर मांगे वोट

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी ने पलिया विधानसभा में मंझगई, बबौरा, गोठिया, गुलरा, बेला, सेमरीपुरवा, बसन्तापुर आदि ग्रामों में घर-घर जाकर लोगों से अपने लिए व नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनानें की अपील की। एक सभा में उन्हांेने बताया कि पलिया विधानसभा में कुछ क्षेत्र बाढ़ से ग्रसित हैं। हमनें चुनाव जितते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर यहां की समस्या से उनको अवगत कराया और जनता की समस्या को देखते हुए बताया और आश्वासन मिला कि जैसे भी हो बाढ़ की समस्या से मुक्ति दिलायी जाये और उत्तर प्रदेश सरकार को इसके लिये युद्व स्तर पर कार्य करनें के लिये कहा गया था कि संसदीय क्षेत्र में बाढ़ व कटान की समस्या को रोकते हेतु 47 करोड़ 51 लाख 56 हजार रुपये से पैच, ठोकर सिल्ट सफाई, एप्रोच आदि कार्य कराये गए। बाढ़ परियोजना पर नदी में नेपाल बार्डर पर 315 मी0 ऊंचा बांध बनाकर 6480 मेगावाट विद्युत उत्पादित की जाएगी। इस परियोजना से सिंचाई हेतु 13384 वर्ग किमी0 क्षेत्र को पानी मिलेगा और बाढ़ व कटान से राहत मिलेगी। साथ ही साथ हमनें क्षेत्र के लिये अत्यन्त कार्य प्रस्तावित किये हैं। इसके बाद इन्द्रजीत गिल के आवास पर पलिया प्रति यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और सभी पदाधिकारियों से कमल वाले खानें पर बटन दबानें की अपील की। इस बीच अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लिमिटेड विनीत मनार, सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार, सतीश चैधरी, आरडीराय, हरिहर सिंह, आनन्द सिंह, नरेन्द्र बाजपेई, हरद्वारी लाल वर्मा, राकेश कुमार दीक्षित, रामनाथ राठौर, रामस्वरुप वर्मा, प्रवीण श्रीवास्तव, अवधेश वर्मा, दीपेन्द्र वर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
  वहीं निरंकारी सत्संग भवन से शुरु होकर शिवकालोनी क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कमल वाले खानें का बटन दबानें व भाजपा सांसद प्रत्यासी अजय मिश्र ‘टेनी’ को जितानें व नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनानें की अपील की। इस दौरान कार्यकर्ताआंे ने बताया कि जो हमारें क्षेत्र की मुख्य समस्यायें थी उन समस्याआंे का भाजपा सरकार में निराकरण हुआ। जैसे कि  बिजली जो कुछ घण्टों के लिए मिलती थी आज 24 घण्टे मिल रही है। जिन लोगों ने कभी सोंचा नहीं होगा कि हमारे यहां भी छत होगी, गैस होगी, शौचालय होगा, बिजली होगी, यह ख्वाब था, लेकिन नरेन्द्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं से हर व्यक्ति को वह खुशियां मिली हैं जिसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है और भ्रष्टाचार आतंकवाद, आदि-आदि आपके सामने हैं जिन पर काबू पाया है। इसलिए हम आपसे पुनः एक बार कमल वाले खानें का बटन दबाने की अपील करते हैं। इस भ्रमण में सदर विधायक योगेश वर्मा, अध्यक्ष अर्बन को आपरेटिव बैंक पुष्पा सिंह, जितेन्द्र त्रिपाठी एड. जीतू, अम्बरीष सिंह, अनूप शुक्ला, संजीव बाथम, डाॅ. मौनी बाजपेई, प्रीती तिवारी, नीलम गुप्ता, उमाराम, ज्योति शुक्ला, दाता राम शाह, अंकित शेखर, सुरेन्द्र कश्यप, ऋषभ रस्तोगी, रामजी मौर्य, अनूप शुक्ला, देव दत्त चड़्ढा, रमेश मिश्रा, कृष्ण कुमार कसेरा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...