Thursday, April 11, 2019

डिजिटल इंडिया के नाम पर गरीबों को खाद्यान्न से किया जा रहा वंचित: डाॅ. पूर्वी

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. पूर्वी वर्मा गोला विधानसभा क्षेत्र के महमदपुर कुसमौरी, कुसमी कॉलोनी, पस्तौर, अलीगंज, साडा, नौसरजोगी, पडरियातुला, रड़ा, दाउदपुर, रूरा सुल्तानपुर व करसौर दर्जनों गांवों का भ्रमण कर अपने पक्ष में माहौल बनाया गांव गांव गली गली पहुंचकर ग्रामीणों को सपा बसपा गठबंधन का संदेश देकर सामाजिक न्याय के संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए इस चुनाव में अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं। डॉ. पूर्वी वर्मा ने ग्राम पडरिया तुला में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में होने जा रहा है यह चुनाव दुनिया के इतिहास में सबसे महंगे चुनाव साबित होने जा रहा है। 2014 में जहां ग्लोबल हंगर इंडेक्स वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 55वे स्थान पर था वही 2018 तक मोदी राज में भारत की रैंक खराब होते होते 103 में नंबर पर आ गई। एक आंकड़े के अनुसार भारत की लगभग 20 करोड़ की आबादी भूखे पेट सोने को मजबूर है और हमारे देश में डिजिटल इंडिया के नाम पर गांव में कोटे की दुकानों पर भेजी गई मशीनें जिनमें गरीबों के हाथ का अंगूठा का निशान ही नहीं आ पा रहा है या फिर उनके नेटवर्क गायब हो जा रहे हैं, ऐसी स्थिति में खाद्यान्न मिशन योजना में मिलने वाले राशन से भी गरीब महरूम हो जा रहा है। देश में आतंकवाद कश्मीर पड़ोसी देशों की समस्याओं को हल करने की वजह भाजपा और मोदी सरकार अंध राष्ट्रवाद का माहौल पैदा कर सैनिकों की शहादत उनकी कुर्बानी हो को अपने राजनीतिक फायदे में इस्तेमाल कर चुनावी वैतरणी को पार करना चाहती है लेकिन सेना में व्याप्त समस्याओं वन रैंक पेंशन खाने की समस्या उनके फंड की बढ़ोतरी की समस्याओं को दरकिनार कर सेना के साहस शौर्य और वीरता का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा है। भाजपा और उसकी मोदी सरकार यह बताने को राजी नहीं है कि बगैर युद्ध के इस देश में मजदूरों किसानों के बेटे जो सेना में भर्ती है विगत 5 सालों में 650 से ज्यादा सैनिकों की शहादत इन समस्याओं की वजह से क्यों हुई। साथ ही साथ पुलवामा उड़ी पठानकोट आदि आतंकी हमलों में शहीद हुए सैनिकों में सरकारी चूक माना गया तब आज तक इन गलतियों के जिम्मेदार सत्ता में बैठे हुए नेताओं अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई इसका जवाब इस देश की सरकार के पास नहीं है। गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर पूर्वी वर्मा के साथ सपा बसपा के प्रमुख नेताओं में कुँवर धीरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ मोहन भैया, पूर्व विधायक विनय तिवारी, प्रदीप गौतम पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा, जितेंद्र सिंह उर्फ गप्पू पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिजुआ, सुधीर यादव जिला सचिव युजवन सभा, सन्तराम वर्मा पूर्व प्रधान भेटिया, आमिर खान सईदी नगर अध्यक्ष बसपा, राजा खालिद रियाज, अशोक वर्मा विधानसभा विधानसभा अध्यक्ष गोला अशोक वर्मा, कुंवर आनंद, जगदीप गौतम विधानसभा अध्यक्ष बसपा गोला मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...