Tuesday, April 16, 2019

मतदाता जागरूकता हेतु कमिश्नर एवं आईजी ने जारी की आडियों एवं वीडियों सीडी

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। सोमवार की देर शाम जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय पर मण्डलायुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ अनिल गर्ग और पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ‘चलो देने वोट’ ऑडियो वीडियो सीडी लांच की।
 उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं समाजसेवी संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों एवं देश के लोकतंत्र के महा त्यौहार पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले जागरूक नागरिकों के साथ इस अभियान को और गति प्रदान करने के लिए एक ऑडियो और वीडियो सीडी लखनऊ मण्डल के मंडलायुक्त अनिल गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत, 138 निघासन विधानसभा उपचुनाव की सामान्य चुनाव प्रेक्षक दिव्या उमेश मिश्रा, 28 खीरी लोकसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक जोश पुलिकोडडन, जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक पूनम, दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर रमेश कुमार पांडे तथा मुख्य विकास अधिकारी रवि रंजन ने जनता के लिए लांच की। इस ऑडियो वीडियो सीडी का उद्देश्य जन जागरूकता अभियान को गति प्रदान करते हुए शत-प्रतिशत मतदान के लिए जनता में जोश, उत्साह, उमंग के साथ आगामी 29 अप्रैल को खीरी लोकसभा तथा 6 मई को धौरहरा लोकसभा में देश के महात्योहार पर बढ़-चढ़कर मतदान हेतु प्रेरित करना है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...