Tuesday, April 16, 2019

गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण करने पहूँची एसडीएम

बिपिन मिश्र 
मोहम्मदी-खीरी। शासन के दिशा-निर्देशों के उपरांत गेहूं क्रय केंद्र लगना शुरू हो गए हैं तथा कुछ केंद्रों पर तौल भी शुरू हो चुकी है।
मंगलवार को उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने मंडी समिति में लगे क्रय केंद्रों पर जाकर तौल की स्थिति को जाना और उचित दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर उस केंद्र के जिम्मेदारों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। छोटे किसानों का गेहूं तत्काल तौल करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं क्रय केंद्र के सचिव अरविंद गुप्ता ने बताया कि गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है तथा वारदाने की कमी भी नहीं है। मंडी समिति में 4 गेहूं क्रय केंद्र खुल चुके है, परंतु अभी एक क्रय केंद्र नहीं खुल पाया है जो राजेपुर के नाम पर स्वीकृत हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...