Friday, April 12, 2019

मण्डल रेल प्रबंधक ने किया निरक्षण

विनय सिन्हाल
बरेली।
मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने इज्जतनगर-बदायूँ-कासगंज रेल खंड के विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान इज्जतनगर, मकरंदपुर, बदायूँ उझानी, सोरों शूकर क्षेत्र एवं कासगंज रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, रेलवे आवासी कॉलोनी, वाशिंग पिट लाइन, यार्ड, टिकट घर एवं स्टेशन पर उपलब्ध जन सुविधाओं का गहन निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उझानी रेलवे स्टेशन पर माल लदान साइडिंग का निरीक्षण कर अधिकाधिक सुनियोजित माल लदान के निर्देश दिए। श्री सिंह ने कासगंज स्टेशन पर दुर्घटना सहायता गाड़ी, इंजन रख-रखाव के लिए निर्माणाधीन शेड तथा आरवीएनएल द्वारा बनाये गए विद्युत सब-स्टेशन का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने विंडो ट्रेनिंग के दौरान रेल खंड में पड़ने वाले समपार, सिग्नल, पुल व पुलिया आदि का भी गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अरुण खुन्नू, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय श्री आशुतोष मिश्रा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी श्री सीएल साह, ,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती नीतू, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री सुमित गर्ग, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा) श्री गौरव कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अनूप कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ओ एंड एफ) श्री नवीन कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री जी.पी.एस ज्ञान, मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री अमिताभ, मंडल इंजीनियर (मुख्यालय) श्री मोहम्मद मसूद सहित मंडल के अधिकारी, सुपरवाइजर एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...