Sunday, April 7, 2019

नुक्कड़ नाटक के द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लोगो को स्वस्थ रहने के लिए किया जागरूक

जनमाध्यम ब्यूरो 
लखनऊ। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रविवार को शहर में एच जी फाउंडेशन और अर्ज फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ स्थित आशियाना चौराहे पर किया गया | लोगों को तनाव के बारे में जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को दुर्घटना व आपात स्थिति में एंबुलेंस सेवाओं, बीमार व जरूरतमंदों को चिकित्सा मदद देने की जानकारी भी दी गई। इस दौरान छात्रों को स्वस्थ भोजन और स्वच्छता के बारे में जागरूक करने के लिए गतिविधियां कराई गईं। एच जी फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित कुमार त्रिपाठी ने बच्चों को साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया और उपस्थित बड़ो ये भी बताया की सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, मधुमेह, हृदय गति, ईसीजी, नेत्र, दांत आदि की जांच 30 वर्ष पश्चात जरुर कराते रहना चाहिए औरअंत में कहा कि तनाव से बचने के लिए हर छोटी चीज में खुशी ढूंढे और दिनचर्या व खान-पान सही रखें | नुक्कड़ नाटक के बाद उपस्थित लोगो को अर्ज फाउंडेशन के सचिव जितेन्द्र पाण्डेय ने बच्चों को सही सेहत के लिए पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी। नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति माध्यम से प्रियंका ,दिलीप ,अर्जित आदि कलाकारों ने लोगो जागरूक कने का सफल प्रयास किया | संस्था की तरफ से सौरभ ,पूजा ,अनन्या मुकेश सतीश ,रोहित आदि लोग उपस्थित रहे |

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...