Monday, April 8, 2019

ठग बंधन के मंसूबे जनता नहीं होने देगी कामयाब: टेनी

  • भाजपा कार्यालय पर आयोजित जनसभा को सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी ने किया सम्बोधित
  • जुलूस निकालने के बाद भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी, निघासन विधान सभा के प्रत्याशी ई. शशांक वर्मा ने कराया नामांकन

बिपिन मिश्र 
लखीमुपर-खीरी। 28 खीरी लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ व निघासन के विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी ई. शशांक वर्मा ने सोमवार को कचेहरी पहंुचकर अपने-अपने नामांकन सेट जमा किए। इस अवसर पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री व लोकसभा प्रभारी मुकुट बिहारी वर्मा व जिलाध्यक्ष व विधायक मोहम्मदी लोकेन्द्र प्रताप सिंह रहे।
भाजपा कार्यालय पर नामांकन से पूर्व एक सभा का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सहाकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा रहे। मुख्य अतिथि मुकुट बिहारी ने बताया कि हमारी सरकार ने 10 करोड़ शौचालय उपलब्ध कराए हैं और जो महिलाएं कभी शौचालय जाने के लिये घण्टों रोड पर खड़े रहकर और अपनी बहू, बेटियों की इज्जत बचाने के लिए परेशान रहती थी। आज वह शौचालय पाकर प्रसन्न है। जो विरोधी दल आतंकवादी की नीतियों का समर्थन करते हैं और राष्ट्र द्रोह पर लगाम न लगाकर उसकों खत्म करनें का वादा करते हैं और न ही इनकी कोई नीति है न ही रीति है केवल सरकारी खजानें को डकारना है।
सभा में सांसद व भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी ने बताया कि भाजपा की नीतियों के अनुसार हमसे कहा गया है कि आप दोबारा चुनाव जाने से पहले अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामनें रखेंगे, उसके अनुसार हम जनता के सामनें अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होनें सर्वप्रथम इस जिले को छोटी लाइन को बड़ी लाइन में अमान परिवर्तन कराया। ओयल में ट्रामा सेंटर, मोतीपुर में 200 बेड़ मातृ एवं शिशु चिकित्सालय, पासपोर्ट सेवा केन्द्र, जिले में एक केन्द्रीय विद्यालय होता है वहीं अपनें जिले में दो-दो केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण कराया। कृषि विज्ञान केन्द्र का निर्माण कराया। 175 गंभीर बीमार लोगों को प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता राशि दिलाकर उनका इलाज कराया और लोकसभा 482 प्रश्न किए, 246 बहसों में भाग लिया। छह प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए। नौ केन्द्रीय कमेटियों में सदस्य रहकर विदेशों का डेलिगेसन बन दौरा किया। यूरोपियन पार्लियामेंट में भारत का नेतृत्व किया और अपने पांच प्रस्ताव पेश किए और उनको शामिल कराया और जो कार्य शेष रह गए हैं। वह आप लोगों के समर्थन से पूरा करेंगे और नरेन्द्र मोदी के विकास आतंकवाद, महंगाई, भ्रष्टाचार पर काबू पाया है और राष्ट्र सेवा एवं साधना किया है। हमारे विपक्षियों को देश का सुरक्षित रहना, और भ्रष्टाचार पर लगाम पाना हजम नहीं हो रहा है। इसलिए ठगबंधन के रुप में एकत्र होकर नरेन्द्र मोदी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन जनता उनका कमल वाले खानें का बटन दबाकर उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होनें देगी। 138-निघासन उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी ई. शशांक वर्मा ने भी अपना नामांकन दाखिल कराया। अन्त में जिलाध्यक्ष व मोहम्मदी विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश कर किया। इसके बाद नामांकन के लिए जुलूस निकाला गया जो हमदर्द दवा खाना, अस्पताल रोड, जेल रोड होते हुए भारी दल बल हजूम के साथ नामांकन स्थल पहुंच कर अपना नामंाकन कराया। इस बीच सदर विधायक योगेश वर्मा, गोला विधायक अरविन्द गिरी, पलिया विधायक रोमी साहनी, श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी, धौरहरा बाला प्रसाद अवस्थी, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक विनीत मनार, पूर्व जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई, विनोद मिश्रा, मीनाक्षी अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, लोकसभा संयोजक सुनील सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह संजय, संजय मिश्रा, जितेन्द्र त्रिपाठी एड. जीतू, संजय मिश्रा, हीरा ठाकुर, दीपक तलवार, सतीश चैधरी, अम्बरीष सिंह, कुलभूषण सिंह, उमाशंकर मिश्रा, अवधेश सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलम गुप्ता, सुमन मिश्रा, प्रीती तिवारी, ज्योति शुक्ला, उमाराज, शकुंतला, दयाशंकर मौर्य, दीपक पुरी, विजय मिश्रा, अभिजात मिश्रा, रामजी मौर्य, श्यामू पाण्डेय, साधना पाण्डेय, अनिल यादव, आरडी राय, आशीष मिश्र मोनू, अनुराग तिवारी, सुनील सिंह, रामकृष्ण पुरी गांधी, बजरंग शर्मा, सुनील सिहं लालू वर्मा, देववृत चड्ढा, राजेश मिश्रा, संजीव बाथम, धीरज गुरुजी, शशांक अवस्थी, अम्बरीष सिंह, कृष्णकुमार कसेरा, रमेश मिश्रा, जिला महामंत्री, संतोष शाह, अजय टण्डन, किशोरी लाल भारती, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, नीरज शुक्ला सहित तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी व महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा, पिछड़ा मोर्चा व किसान मोर्चा, सहित तमाम प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी एवं मोदी समर्थक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...