Monday, April 8, 2019

तस्करी को जा रहे लाखों के माल को एसएसबी ने पकड़ा

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। सोमवार को एसएसबी ने गश्त के दौरान दो लाख पचपन हजार रुपये के माल को पकड़ लिया। जवानों ने बरामद माल का सीजर बनाकर कस्टम के हवाले कर दिया है।
सोमवार की तड़के सुबह भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर अवैध तरीके से भारत से नेपाल तस्करी कर प्रतिबंधित माल ले जाते समय एसएसबी इस्पेक्टर सतनाम सिंह की अगुवाई में जवानों ने दो लाख पचपन हजार रुपये के माल को पकड़ा। जबकि तस्कर भागने में कामयाब रहा। एसएसबी ने बरामद माल का सीजर बनाकर कस्टम के हवाले कर दिया है। बरामद माल में कपड़े आदि सामान शामिल है। बता दें कि एसएसबी इस्पेक्टर सतनाम सिंह के बॉर्डर पर तैनात होने के बाद से तस्वीरों पर शिकंजा कसता सा नजर आ रहा है। जानकारी देते हुए एसएसबी 39वीं वाहिनी के कमांडेंट मुन्ना सिंह ने बताया कि जवानों ने तस्करी को जा रहे माल को पकड़ा है। उन्होंने कहा कि जवान बार्डर पर लगातार गश्त करते हैं जिससे तस्करों के हौसले पस्त होते जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...