Tuesday, April 9, 2019

अधिवक्ता संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का दिलाई गई शपथ

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। रामभजन-श्यामभजन सभागार में सिविल बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ज्येष्ठ समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश चन्द्र दीक्षित रहे। जिन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।
  कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके बाद मुख्य चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष व महामंत्री सहित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में मौजूद अधिवक्ताओं व अतिथियों को सम्बोधित करते हुए अवधेश चन्द्र दीक्षित ने कहा कि लोगों को न्याय दिलाने में अधिवक्ता एक महत्वपूर्ण कड़ी है। वह अधिवक्ता ही है, जो पीडि़त की आवाज बनकर उसे न्याय दिलाने में अपनी भूमिका निभाता है। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ल ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई लडूंगा, तथा सर्वप्रथम फैमिली कोर्ट व कमिटल पावर आदि के लिए प्रयास करूंगा। समारोह को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रद्युम्न मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता एसएन गुप्ता, सतीश गुप्ता, स्वदेश रस्तोगी आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर ओम तिवारी, मनोज दीक्षित, धीरज श्रीवास्तव, धीरेश कुमार भदौरिया, छोटेलाल शर्मा, बसंत लाल शर्मा, राकेश मिश्रा, पुष्पा वर्मा, शेष मिश्रा, नरेन्द्र बहादुर सिंह आदि अधिवक्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वष्ठि अधिवक्ता अनिल पांडेय ने किया।

  • इन्होंनें ली शपथ

अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला, महामंत्री रईस अहमद खां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवेश राठौर,  उपाध्यक्ष मलकीत सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर सर्वेश कुमार, संयुक्त मंत्री पर मुनेश कुमार मिश्रा, संगठन मंत्री पर कृष्ण कुमार सिंह व गवर्निंग कांउसिल सीनियर  सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, अनूप कुमार मिश्र, इन्दुशेखर मिश्र, विनोंद श्रीवास्तव, देवेन्द्र श्रीवास्तव, महबूब अली तथा गवर्निंग काउंसिल जूनियर हरविन्दर सिंह, सुरेश चन्द्र तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह, बृजेन्द्र कुमार त्रिवेदी, रूपेश बाजपेई, ईश्वरदीन कुशवाहा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...