Tuesday, April 9, 2019

सूर्यनारायन संस्था ने गंभीर रोगियों को इलाज हेतु दी आर्थिक सहायता

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। निर्धन कन्याओं के विवाह हेतु, गरीब, असहाय एवं गंभीर रोग से पीडि़त व्यक्तियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर सूर्य नारायन चैरिटेबल फाउंडेशन समाज को एक नई दिशा प्रदान कर रहा है। आठ अप्रैल को फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. बीपी त्रिपाठी के निजी आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गंभीर रोग से पीडि़त पंकज मिश्रा जिनका इलाज लखनऊ हिन्द मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, इनके इलाज हेतु आर्थिक सहायता के रूप में मुख्य अतिथि केके मिश्रा द्वारा 21 हजार रुपए का चेक पीडि़त व्यक्ति के सुपुत्र उत्कर्ष मिश्रा को प्रदान किया। इसी क्रम में संस्था के संरक्षक मंडल के सदस्य हरिशंकर श्रीवास्तव द्वारा बीमार भानू प्रताप को 21 सौ रुपए का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष केएन तिवारी, शम्भू कुमार उपाध्याय, बद्री प्रसाद मौर्य, नरेंद्र बहादुर सिंह, आरके मिश्रा, अभिषेक शर्मा, आशीष मिश्रा आदि उपस्थित रहे। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. बीपी त्रिपाठी ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...