Tuesday, April 9, 2019

आर्यकुल कॉलेज में हुई प्लेसमेंट ड्राइव की शुरुआत

  • सफलता के लिए सिर्फ किताबी ज्ञान ही काफी नहीं

जनमाध्यम ब्यूरो 
लखनऊ। बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में वार्षिक प्लेसमेंट ड्राइव की शुरुआत हो गई।  आर्यकुल में आज शाइनिंग लाइफ हेल्थ केयर ( फार्मासिटीकल ) कम्पनी आयी थी। वार्षिक प्लेसमेंट ड्राइव में शाइनिंग लाइफ हेल्थ केयर की तरफ से रीजनल मैनेजर रंजन कुमार गुप्ता मौजूद थे।
इस वार्षिक प्लेसमेंट ड्राइव में करीब 50 छात्र व छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमें से करीब 40 विद्यार्थी फार्मेसी के थे तो वहीँ करीब 10 विद्याथी एम. बी. ए डिपार्टमेंट के मौजूद रहे। प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन एम. फार्म डिपाटमेंट की एच. ओ  डी . डॉ नवनीत बत्रा द्वारा कराया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान कॉलेज की प्लेसमेंट इंचार्ज आकांछा शाक्या और पूजा पाठक मौजूद रहीं।
प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुए छात्र- छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। उम्मीद जताई जा रही है कि अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचेंगे। वहीँ विद्याधियों का कहना हैं कि हमें आर्यकुल कॉलेज से क़ाफी उम्मीद हैं कि वो हमारा बेहतर से बेहतर कम्पनी में कैम्पस प्लेसमेंट करवाएगी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब आर्यकुल कॉलेज में कैम्प्स प्लेसमेन्ट के लिए कंपनी आयी हैं. हर साल सैकड़ों की संख्या में बच्चों के कैम्पस प्लेसमेन्ट होते है। आर्यकुल का केवल ये उद्देश्य नहीं कि बच्चों को किताबी ज्ञान दें बल्कि यह हैं कि उन्हें इस लायक बनाये कि वह अपने पैरों पर खड़े हो सकें।   

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...