बिपिन मिश्र
लखीमपुर-खीरी। भारत-नेपाल सीमा से कुछ दूरी पर स्थित आछाम जिले के सांफेबगर नगरपालिका वडा नंबर-दो चेक स्कूल के भवन निर्माण के दौरान खोदी जा रहे न्यू में सोना और चांदी का जखीरा बरामद हुआ। भवन निर्माण कर रहे मजदूरों ने इस सोने को प्राप्त किया। साथ ही जिसके बंटवारे को लेकर वह आपस में भिड़ गए, जिसकी सूचना नेपाल प्रहरी को मिली। निर्माण स्थल को चारों ओर से घेर लिया गया। नेपाल पुलिस का कहना है कि प्राप्त सोने-चांदी में 19 तोला सोना और भारी मात्रा में चांदी मिलने की जानकारी मिली है।
लखीमपुर-खीरी। भारत-नेपाल सीमा से कुछ दूरी पर स्थित आछाम जिले के सांफेबगर नगरपालिका वडा नंबर-दो चेक स्कूल के भवन निर्माण के दौरान खोदी जा रहे न्यू में सोना और चांदी का जखीरा बरामद हुआ। भवन निर्माण कर रहे मजदूरों ने इस सोने को प्राप्त किया। साथ ही जिसके बंटवारे को लेकर वह आपस में भिड़ गए, जिसकी सूचना नेपाल प्रहरी को मिली। निर्माण स्थल को चारों ओर से घेर लिया गया। नेपाल पुलिस का कहना है कि प्राप्त सोने-चांदी में 19 तोला सोना और भारी मात्रा में चांदी मिलने की जानकारी मिली है।
No comments:
Post a Comment
Please share your views