Wednesday, August 12, 2020

लखीमपुर कोरोनावायरस अपडेट, 38 मरीज पॉजिटिव

लखीमपुर खीरी । 20 rt-pcr लैब से पॉजिटिव एवं  207 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।

इसी के साथ 02 अन्य लैब से, 15 एंटीजन एवं एक ट्रूनेट से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस प्रकार आज कुल 38 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। वही केजीएमयू लखनऊ में इलाज के दौरान कल 70 वर्षीय एक संक्रमित महिला की मृत्यु हो गई।

तहसील सदर : 27

पुलिस लाइन-06

बाबू राम सर्राफ नगर-02

गंगोत्री नगर-01

खत्री टोला खीरी टाउन-01

बरखेरवा-01

गन्ना विभाग सुपरवाइजर-01

भरत पुरी कॉलोनी-03

हाथीपुर सेठ घाट रोड-01

गोविंदपुरी कॉलोनी-01

देउवापुर-01

संकटा देवी-01

मीरपुर-01

सिंगारपुर-01

लोनी पुरवा ओयल-01

पुलिसकर्मी सुंदरवन चौकी-01

सीएचसी फ़रधान-04

तहसील निघासन :02

वार्ड नंबर 1 सिंगाही-01

खैहरानी :01

तहसील गोला : 01

मोहम्मदी रोड-01

तहसील मोहम्मदी :03

पूर्वी लखपेड़ा-02

कोतवाली पुलिस कर्मी-01

तहसील पलिया: 01

संपूर्णानगर रोड निकट एचडीएफसी बैंक-01तहसील मितौली : 01कस्ता-01तहसील धौरहरा :01

सेमरी-01इसके अतिरिक्त 02 संक्रमित व्यक्ति की ट्रेसिंग चल रही है।अतः इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 883 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें उपचार उपरांत 463 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए। वर्तमान में जनपद में कुल  409 एक्टिव पॉजिटिव केस है। वहीं अब तक 11 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...