पूर्व नंदनी के साथ हुए बलात्कार में कोतवाली पुलिस निर्दोष को जेल भेजने को तैयार
डा०अखलाक अहमद खां
लखीमपुर खीरी। यूं तो विरासत में मिली जिले की चरमराई कानून व्यवस्था, जिसमें पुलिस व अपराधी धन उगाही में लगे थे। नवांगत कप्तान सतेन्द्र कुमार सिंह,आते ही न केवल अपराधियों पर सिकंजा कसा, बल्कि बेलगाम कोतवाली व थानों की पुलिस के बिरूद्ध कार्यवाही की। जो कानून अपने हाथों में लेकर धन उगाही वह निर्दोषों को जेल भेजने में माहिर थे। पर लगाम लगाने के लिए, कई सिपाहियों व दरोगाओं को पुलिस लाइन का रास्ता दिखा कर, कोतवाली सदर से सम्बद्ध पुलिस चौकी रामापुर के प्रभारी को निलंबित कर दिया। इन सबके बावजूद जनपद में अपराधों का सिलसिला जारी है। आज दोपहर थाना ईशानगर के ग्राम पकरिया में दबंगों ने शौच के लिए गई १३ वर्षीय गुड़िया ( बदला हुआ) नाम को न केवल हवस का शिकार बनाया,बल्कि नाबालिग गुड़िया की आंखें भी फोड़ दी। गुड़िया का गला दुपट्टे से कसा हुआ था व आंख ,नाक ,मुंह से खून बह रहा था। जिस स्थान से बहसी दरिंदों ने गुड़िया को खींचा था उस स्थान से बीच गन्ने के खेत तक गन्ने टूटे पड़े थे। ऐसा प्रतीत होता था कि गुड़िया ने बलात्कार से बचने के लिए संघर्ष भी किया था। बिगत १० अगस्त २० को कोतवाली सदर लखीमपुर से सम्बद्ध पुलिस चौकी राजापुर के ग्राम भटपुरवा में गन्ने के खेत में घास काटने अपनी सहेलियों के साथ गरी १२ (नंदनी) बदला हुआ नाम को जैसे ही उसकी सहेलियां छोड़ कर वापस आ गयीं। बहसी दरिंदे ने दबोच लिया और जबरन बलात्कार कर दिया। रक्त से लथपथ नदिंनी ने आप बीती घर बताया और यह भी बताया कि बहसी दरिंदे बलात्कारी को पहचान नहीं सकी। नंदनी को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। नंदनी के महिला अस्पताल में भर्ती होने पर ग्रामीणों का तांता लग गया। छः दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस बलात्कारी को पकड़ने में नाकाम रही है।
पुलिस मुखिया की सख्ती को देखते हुए आज प्रातः गन्ने की पाती काटने अपने भाइयों के साथ जा रहे ३५ वर्षीय बबलू को पहले दरोगा जी ने नमस्ते किया फिर यह कहकर बाइक पर बैठा लिया और कहा चलो गांव की तरफ घूम आएं। बबलू के मोटरसाइकिल पर बैठते ही दरोगा जी कोतवाली सदर लखीमपुर आ गये। बबलू के पकड़े जाने से पूरे गांव में बेचैनी है और पुलिस के रवैए की आलोचना हो रही है। समझा जा रहा है। कि नंदिनी के बलात्कारी के रुप में निर्दोष बबलू को ही बलात्कारी बनाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment
Please share your views