Saturday, August 29, 2020

पुलिस अधीक्षक का चला हंटर, इंस्पेक्टर सहित कई चौकी प्रभारी निलंबित व कई को पुलिस लाइन का रास्ता


डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी। नवागत पुलिस मुखिया सत्येन्द्र कुमार सिंह के जनपद आगमन के बाद से हत्याओं बलात्कारों का जो सिलसिला प्रारंभ हुआ था ,जिसमें थाना ईशानगर के ग्राम पकरिया में दलित १३ वर्षीय नाबालिग बालिका की रेप के बाद हत्या,थाना नीमगांव के ग्राम धंवरपुर निवासी १८ वर्षीय छात्रा की रेप के बाद हत्या ने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया था। यूं तो इसके अतिरिक्त कई अन्य नाबालिग बालिकाओं के साथ भी बलात्कार की घटनाएं घटित हुई। इसके अतिरिक्त नगर के बीचो-बीच नौजवान वैभव शाह की गोली मारकर हत्या व मोहल्ला हिदायत नगर निवासी मोहम्मद जमीर उर्फ राजा की हत्या ने पूरे शहर को सकते में डाल दिया था। वैसे तो पूरे जनपद में पिछले दो दिन छोड़ कर निरन्तर हत्याएं हो रही थीं।अधिकांश‌ मामलों में पुलिस मुखिया सत्येन्द्र कुमार सिंह ने सूझ बूझ का‌ परिचय देते हुए,अधिकांश मामलों का खुलासा कर दिया । पुलिस अधीक्षक ने पूरे जनपद की ‌स्थित को‌ देखने के पश्चात कई पुलिस वालों को जिसमें कोतवाली सदर से सम्बद्ध पुलिस चौकी रामापुर व  पुलिस चौकी महेवागंज के प्रभारियों को निलंबित करके कोतवाली सदर प्रभारी अजय प्रकाश मिस्र को लाइन हाजिर कर के पुलिस मोहकमे को चुस्त-दुरुस्त करने की कोशिश की। इसके अतिरिक्त थाना नीमगांव की बेहजम चौकी प्रभारी व थाना मैलानी की बांकेगंज चौकी प्रभारी और  मोहम्मदी कोतवाली के स्पेक्टर को निलंबित करके कई थानों के प्रभारियों व दरोगाओं को चेतावनी देते हुए सतर्क रहने के निर्देश दिए।

 पूरे पुलिस मोहकमे की चरमराई कानून व्यवस्था थानों में धन उगाही के लिए फर्जी मुकदमे लिखने एवं निर्दोषों को जेल भेज ने को नवांगत पुलिस अधीक्षक देर से समझ पाए। पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह का हंटर चलते ही विगत‌ डेढ़ दिन में किसी बड़े अपराध की‌ सूचना नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...