Tuesday, October 13, 2020

बिटिया की मौत बनी एक रहस्य, मौत का कारण स्पष्ट नहीं, बिसरा सुरक्षित, स्लाइड भी बनायी गई

डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी।  पसगवां में १८ वर्षीय बिटिया का पोस्टमार्टम कराकर लौटे परिवार जनों ने उस समय हंगामा कर दिया और शव रखकर प्रदर्शन करते हुए मांग करने लगे कि शव ‌का सही पोस्टमार्टम नहीं किया गया है? क्यों कि बिटिया के गर्दन में चोटों के निशान थे और नाक से खून बह रहा था। इसी बीच अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह व उपजिलाधिकारी मोहम्मदी ग्राम चूड़ामणि पहुंच गए और धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने बुझाने व अंतिम संस्कार कराने की कोशिश करने लगे तभी गांव की उमड़ी भीड़ ने अपर पुलिस अधीक्षक एवं उपजिलाधिकारी के समक्ष‌ सवाल दागना प्रारम्भ कर दिया। परिवारी जन निरन्तर उक्त दोनों अधिकारियों से पूंछ ‌रहे थे कि हमारी बिटिया की बलात्कार के बाद हत्या की‌ गयी है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्यों नहीं आया। मौत का कारण न मिलने  पर आंतों में मौजूद खाना क्यों सुरक्षित किया गया, इससे मौत का क्या सम्बन्ध है।जो बलात्कार की पुष्टि केलिए स्लाइड बनाई‌ गयी है वह ‌भी‌ संदिग्ध ‌परतीत होती है। कारण वश हमारी बिटिया का दूसरे ‌ पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाय।अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह व उपजिलाधिकारी मोहम्मदी के समझाने पर कि कार्यवाही हम लोगों को करना है। जांच जारी है अभियुक्तों को पकड़ कर जल्द ही जेल भेज दिया जायेगा। उप जिलाधिकारी के समझाने बुझाने पर परिवार जनों ने ग्रामीणों के समक्ष अन्तिम संस्कार कर दिया। फिर भी ग्राम चूड़ामणि में तनाव बरकरार है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...