Tuesday, October 13, 2020

छः लाख रुपए लेन-देन के चलते हुई नगर पंचायत अध्यक्षा के पति की हत्या

अभियुक्त गये जेल, लाश का पता नही

मृतक देवेंद्र प्रताप गौतम (फाइल फोटो)

*डाक्टर अखलाक अहमद खां*

*लखीमपुर खीरी।* थाना मैलानी की नगर पंचायत अध्यक्षा सत्यवती के पति देवेंद्र प्रताप गौतम की हत्या की गुत्थी पुलिस मुखिया विजय ढुल ने सुलझाने का दावा करते हुए चार हत्या अभियुक्तों को जेल भेज  दिया है। हत्यारों द्वारा देवेन्द्र प्रताप गौतम की हत्या करने के बाद शव को बड़ी नहर में फेंक देना बताने पर पीएसी के गोता खोर लगातार १० घंटे तक गोताखोर गोते लगाने के बाद भी देवेंद्र प्रताप का शव बरामद नहीं कर सके हैं। गोता खोरों द्वारा निरन्तर शव को खोजने की क्रिया जारी है। घटना के संबंध में बताते हैं देवेंद्र प्रताप गौतम रिटायर प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पत्नी के नगर पंचायत अध्यक्ष का पद का चुनाव जीतने के बाद सुरक्षा से राटायर मेंट ले लिया था।तब से देवेंद्र प्रताप गौतम पत्नी के कार्य में निरन्तर हांथ ‌बटाते रहते थे । तभी नगर पंचायत के ठेकेदार धीरेन्द्र उर्फ धीरू से सम्पर्क हो गया और धीरू‌ चेयरमैन के घर पर बने रहकर आगंतुकों की आव भगत‌ करने लगा था। इसी बीच कई बार छः लाख रुपए के लेन-देन को लेकर चर्चा हुई थी। मन मुटाव होने के कारण दोनों एक-दूसरे से कुछ कह नहीं पा रहे थे। तभी धीरू ने हत्या की साज़िश के तहत  , घटना के दिन भी देवेंद्र प्रताप गौतम बाजार के लिए निकले थे ।लौटते समय‌ रणजीत भी अपनी इनोवा कार से आ गया और तय सुदा रणनीति के तहत धीरू ने देवेन्द्र प्रताप गौतम को‌ भी‌ गाड़ी में बैठने को कहा। गाड़ी में बैठ कर सभी चल‌ दिये सुमित अपनी बाइक से कार के पीछे चल रहा था। धीरू ने पुलिस को बताया कि मैंने पीछे से ‌रससी से देवेंद्र प्रताप गौतम का गला कस दिया। जिससे देवेंद्र प्रताप गौतम की मौत हो गई।लाश को सभी‌ ने मिलकर बड़ी नहर में फेंक दिया। धीरू तब सन्देह के घेरे में आ गया जब पुलिस को दिए गए बयानों में निरन्तर फेर बदल कर‌ रहा था? क्यों कि सभी अभियुक्तों के फोन सर्विलांस पर लगे हुए थे। मामले को पकड़ने में पुलिस को देरी नहीं लगी। क्षेत्राधिकार गोला ने बताया कि नहर का पानी बहुत ठंढा है गोता खोरों को गोते लगाने में दिक्कतें आ रही हैं। थाना मैलानी प्रभारी  विद्या शंकर शुक्ल ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या ३१७/२० पंजीकृत करके इनोवा कार संख्या, यूपी १२एस ६१३६ ,बाइक बजाज यूपी ३१ एयू १५३४ व हत्या में प्रयोग की गई रस्सी बरामद करके गाड़ियों को सीज कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...