Monday, October 12, 2020

नगर पंचायत अध्यक्ष का पति लापता पुलिस खोजने में जुटी

 डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी। थाना मैलानी में नगर पंचायत अध्यक्ष सत्यवती के पति देवेंदर प्रताप जो स्टेड बैंक आफ इंडिया में कार्यरत थे, बीते दिवस जब वह बाजार गये थे संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए । रात्रि दस बजे तक वापस नहीं हुये तब परिवार जनों ने देवेन्द्र प्रताप को टेलीफोन किया। स्वीच ऑफ होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने घटना से थाना मैलानी पुलिस को अवगत कराया और गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मुखिया बिजय ढुल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी गोला की देखरेख में कई टीमें गठित कर मोबाइलों को सर्विलांस पर लगा दिया। समाचार लिखे जाने के समय तक पुलिस क्षेतराधिकरी गोला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमें देवेंद्र प्रताप को खोजने में असफल थी।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...