Monday, October 12, 2020

तेलंगाना से पुलिस को चकमा देकर भागे लुटेरे के पुलिस ने चस्पा किये फोटो


डाक्टर अखलाक अहमद खां*

लखीमपुर खीरी। पड़ोसी रास्ट्र नेपाल के लुटेरे तेलंगाना राज्य के साईबराबाद जिले के एक घर में 25 लाख की डकैती डालने के मामले में पुलिस को चकमा देकर भागे  आरोपी की तलाश लखीमपुर खीरी की पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस ने नेपाल सीमा सहित आसपास के जिलों में भी उसके पोस्टर चस्पा करा दिये हैं। तेलंगाना राज्य के जिला साईबराबाद के थाना रायदुर्गम क्षेत्र के सेरीलिंगम पल्ली के एक घर में पांच अक्तूबर को नेपाल के गिरोह के सदस्यों ने डकैती डाली थी । जिसमें नकदी-जेवर समेत 25 लाख रुपये का माल लेकर भाग निकले थे। तेलंगाना पुलिस और एसटीएफ ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर डकैतों का पीछा किया और  गुरुवार को लखनऊ पहुंचे। बदमाशों ने दो टैक्सी बुक कराई और सीतापुर से वाया लखीमपुर होते हुए नेपाल जाने के लिए निकले। पीछे लगी तेलंगाना पुलिस और एसटीएफ ने लखीमपुर खीरी पुलिस की मदद से विनोद शाही पुत्र कमल निवासी तातापानी वार्ड नं 003 थाना सुरखे जनपद सुरखे (नेपाल), नरजिंग शाही उर्फ नरेश पुत्र प्रेम शाही निवासी ग्राम लालू थाना खेलालू जनपद कैलाली (नेपाल) और सीता पुत्री वीरू निवासी सुरकेश सिन्दुर थाना सुरकेश जनपद सुरकेश (नेपाल) को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि गिरोह का सदस्य मनोज पुत्र पदम सिंह निवासी थाना व कसबा लमकी जिला कैलाली (नेपाल) भाग निकला था। तेलंगाना एसटीएफ और पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया । और शुक्रवार को तीनों को रिमांड पर लेकर तेलंगाना लौट गई थी। इधर लखीमपुर खीरी पुलिस भागे  आरोपी की तलाश कर रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पोस्टर भी नेपाल सीमा से सटे गौरीफंटा, तिकुनियां, बेलरायां सहित कई  स्थानों पर व आसपास के जिलों के इलाकों में चस्पा किए हैं। बदमाश मनोज तेलंगाना पुलिस का वांछित अपराधी है, जिसकी तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...