Friday, October 16, 2020

डीएम ने की बैंकर्स के साथ हाई प्रोफाइल मीटिंग

सरकारी योजनाओं मैं शत-प्रतिशत लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए बनी रणनीति


डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी।--शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में अग्रणी बैंक जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी बैंकर्स अपने-अपने बैंकों के लक्ष्य को अगले तीन माह में शत प्रतिशत पूर्ण करें। आधार कार्ड बनाने में तत्परता दिखाएं। बैंकर्स अपनी क्षमता को पहचान कर बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं। सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में बैंकर्स शत प्रतिशत अपने लक्ष्यों को पूर्ति करें। उन्होंने कहा कि बैंकर्स ने कोविड-19 महामारी के दौरान बेहतर कार्य किया है जिसकी हर स्तर पर प्रशंसा की जा रही है। इसलिए जहां पर भी समस्या आ रही है उसका तत्परता से निदान करें। जहां उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग की आवश्यकता महसूस हो, तुरंत संपर्क स्थापित करें। जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण किया जा सके।

बैठक में बैंकर्स के साथ उपायुक्त, स्वत रोजगार, परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्यम एवं प्रोत्साहन केंद्र ने अपने अपने विभागीय योजनाओं के संबंध में लक्ष्य एवं उसके सापेक्ष प्रगति सहित आ रही समस्याओं के विषय में विस्तृत चर्चा की। अग्रणी जिला प्रबंधक जितेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने मत्स्य पालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना, डेयरी योजना, पशुपालकों हेतु केसीसी, फसल बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, विभेदक ब्याज दर योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अनुसूचित जाति सब प्लान वार्षिक ऋण योजना, बाबा साहब अंबेडकर प्रोत्साहन योजना, बैंकों का डिजिटलाइजेशन, आधार कार्ड केंद्र, बैंकों द्वारा आंकड़ों का प्रेषण सहित खंड स्तरीय बैंकर्स समिति की अद्यतन प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा सभी बैंकर्स अपने निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष सत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित कराएं।

बैठक के अंत में इंडियन बैंक के मंडल प्रमुख मनोज कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आश्वस्त किया कि सभी बैंकर्स समय से लक्ष्यों को प्राप्त कर लेंगे। बैठक में इंडियन बैंक, बैंकऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, भारतीय स्टेट बैंक,केनरा बैंक,यूको बैंक, यूनियन बैंक, आईडीबीआई बैंक, आर्यावर्त बैंक के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...