Sunday, March 7, 2021

बिग बाजार ने आज ओमेन डे पर सहारागंज मॉल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया


लखनऊ
: बिग बाजार ने आज ओमेन डे पर सहारागंज मॉल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ओमेन डे पर विभिन्न कार्यक्रम में तंबोला नामक गेम खिलाया गया जो दर्शक खेलना चाहे उन्होंने भी उस में पार्टिसिपेट किया यह गेम बिल्कुल अलग था । इस कार्यक्रम के बाद सिंगिंग कंपटीशन कराया गया जो अलग अलग तरीके से प्रस्तुति दी गई इसके बाद कार्यक्रम के अगले सोपान में टंग ट्विस्टर गेम कराया गया जो दर्शक को खूब भाया। टंग ट्विस्टर  गेम एक ही तरह के शब्दों के उलटे-पुल्टे प्रयोग से बनाया जाता है और जल्दी जल्दी बोलने में ऐसी ग़लती की संभावना बढ़ जाती है जिससे बोलने वाला मज़ाक़ का पात्र बन जाए। बिग बाजार स्टोर करता परितोष सिंह के सौजन्य से सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया स्टोर कर्ता परितोष सिंह ने बताया कि आज ओमेन डे  पर सहारागंज मॉल में यह विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...