Sunday, March 7, 2021

शिया कालेज में आज से दो दिन चलेगा अन्तर्महाविद्यालयीय यूथ फेस्टिवल एक्सप्रेशन-2021

अन्तर्महाविद्यालयीय ‘‘एक्सप्रेशन: यूथ फेस्टिवल 2021’’ के तहत डिबेट, रंगोली, नुक्कड़ नाटक, कोलाज मेकिंग, फेस पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग जैसी होंगी प्रतियोगिताएं

लखनऊ। शिया पी.जी. कालेज में दिनांक 08 और 9 मार्च को अंतर्महाविद्यालयीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘एक्सप्रेशन: यूथ फेस्ट 2021’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस बार की महोत्सव की थीम ‘मेरा गांव मेरा देश’ है। कार्यक्रम में लखनऊ के विभिन्न कालेजों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। 

उद्घाटन कालेज के ’के-हाल’ में प्रातः 11 बजे होगा। मुख्य अतिथि के रूप में मुम्बई से वरिष्ठ कोरियोग्राफर श्री अकबर सामी और आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 

यूथ फेस्ट की संयोजिका डॉ. जरीन जेहरा रिजवी ने बताया कि कार्यक्रम में राजधानी के 10 से अधिक महाविद्यालयों की टीमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही हैं। कल के कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण डिबेट, एक्सटेम्पोर, रंगोली, फिल्म रिव्यू, ग्राफिटी, सेल्फी, आरजे हंट, मेंहदी, टी-शर्ट प्रिंटिंग, कोलाज मेकिंग और फोटोग्राफी की प्रतियोगिताएं हैं। दो दिन तक चलने वाला यह उत्सव 9 मार्च को शाम 4 बजे पुरस्कार वितरण समारोह के बाद समाप्त होगा। 

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...