Thursday, October 14, 2021

भारत के पहले डिजिटल डेस्टिनेशन के लांच की घोषणा

देश में शॉपिंग के तरीके को बदलने के लिये पूरी तैयार रोपोसो

आरिफ मुकीम (लखनऊ)
मोबाइल एवं ऑनलाईन कॉमर्स स्पेस को डिसरप्ट करने के उद्देश्य के साथ रोपोसो ने आज ‘क्रिएटर-लैड लाईव एंटरटेनमेन्ट कॉमर्स’ के लिए भारत के पहले डिजिटल डेस्टिनेशन के लॉन्च की घोषणा की है। रोपोसो की इस नई पेशकश के ज़रिए उपभोक्ता रियल टाईम में अपने कुछ पसंदीदा क्रिएटर्स के साथ शीर्ष पायदान के प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे, साथ ही एक लाईव ‘वर्चुअल मॉल’ वातावरण में मनोरंजक पॉप- कल्चर का आनंद भी उठा सकेंगे। इस तरह रोपोसो भारत के षॉपिंग के तरीके को पूरी तरह बदल देगा, साथ ही हज़ारों क्रिएटर्स को बड़े पैमाने पर उद्यमिता के अवसर प्रदान कर देश की क्रिएटर कम्युनिटी को भी सशक्त बनाएगा। पीयूश शाह, सह-संस्थापक, इनमोबी ग्रुप एवं प्रेज़ीडेन्ट और सीओओ, ग्लांस ने कहा हम भारत में क्रिएटर-लैड लाईव शॉपिंग के लिए सबसे बड़े प्लेटफॉर्म का निर्माण करना चाहते हैं और आगामी तिमाहियों में इसे दक्षिण-पूर्वी एशिया एवं यूएसए तक भी विस्तारित करना चाहते हैं। आज दुनिया भर के उपभोक्ताओं में ऑफलाईन की तरह ऑनलाईन षॉपिंग की मांग तेज़ी से बढ़ रही है। जैसा कि हमने अन्य बाज़ारों में देखा है, प्रतिभाशाली क्रिएटर्स द्वारा संचालित लाईव स्ट्रीमिंग कॉमर्स, मांग पूरी करने का सफल तरीका बन गया है। क्रिएटर्स में रोपोसो की बढ़ती लोकप्रियता, ग्लांस के पैमाने और लाईव स्टैक तथा षॉप 101 के ई-कॉमर्स बुनियादी ढांचे के साथ हम रोपोसो के इस अनुभव को बड़े तरीके से प्रस्तुत करने के लिए तैयार हैं। मानसी जैन, वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं जनरल मैनेजर, रोपोसो ने कहा रोपोसो के साथ कई बड़े सेलेब्रिटीज़ और वास्तविक हीरो जुड़े हैं; फिर चाहे वे मैंगलोर से युवा फैशन डिज़ाइनर हों, जो रोपोसो पर अपने कलेक्शन की लाईव स्ट्रीमिंग करना चाहते हों, उसे अपने खुद के पॉप स्टोर पर देश भर में बेचना चाहते हों, या पंजाब से इंडी रैपर जो टिकट के साथ कॉन्सर्ट का आयोजन कर लाखों दर्शकों तक पहुंचना चाहते हों। हम उद्यमी क्रिएटर्स को एक ऐसा मंच प्रदान करना चाहते हैं जिसके माध्यम से उन्हें दर्शकों का मनोरंजन करने, अपने डोमेन में विशेषज्ञता बढ़ाने का मौका मिले, साथ ही यूज़र भी उनके साथ जुड़ सकें और खरीददारी का फैसला ले सकें। रोपोसो प्लेटफॉर्म पर खरीददार अब क्रिएटर्स द्वारा रोमांच से भरपूर लाईव स्ट्रीमिंग के ज़रिए, रोचक तरीकों से सुझाए गए प्रोडक्ट्स ढूंढ सकेंगे, वे सैंकड़ों क्रिएटर-लैड पॉप स्टोर्स पर विज़िट कर सकेंगे तथा अपने कुछ पसंदीदा स्टोर्स के साथ भी जुड़ सकेंग। उन्हें फैषन एवं ब्यूटी, हेल्थ एवं फिटनैस, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम डेकॉर और लाईफस्टाइल में ढेरों विकल्प मिलेंगे। साथ ही वे आज की पीढ़ी के कुछ पसंदीदा क्रिएटर्स के लाईव इवेंट्स में भी हिस्सा ले सकेंगे। यूज़र्स, क्रिएटर्स और एंटरटेनर्स को वास्तविक दुनिया का प्रमाणित अनुभव प्रदान करने और उन्हें कनेक्टेड बनाए रखने के लिए रोपोसो, लाईव स्ट्रीम में स्क्रीन के दोनों ओर सोषल इंटरैक्षन के लिए मल्टीपल फीचर्स भी पेश करेगा।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...