Thursday, October 7, 2021

डफरिन में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन पर शफीक चौधरी सम्मानित

प्यामे इन्सानियत फोरम ने कैबिनेट मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जय प्रताप सिंह समेत कई लोगों को भी सम्मानित किया


आरिफ मुकीम

लखनऊ: डफरिन अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन समारोह में, ऑल इंडिया प्यामे इन्सानियत फोरम के समन्वयक शफीक चौधरी को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के कैबिनेट मंत्री जयप्रताप सिंह द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। शफीक चौधरी  लखनऊ के अधिकांश सरकारी अस्पतालों के तत्वावधान में अपनी टीम के साथ जरूरतमंद मरीजों की हर समय मदद करते हैं। लोगों की सेवा की उनकी भावना को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कई अन्य लोगों को भी प्यामे इन्सानियत फोरम की ओर से कोरोना याद्धा पुरस्कार षफीक चौधरी के हाथों से दिया गया।

पुरस्कार पाने वालों में श्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, अमित मोहन प्रसाद, श्री रवीन्दर कुमार, डॉ0 वेदव्रत सिंह, श्रीमती अपर्णा उपाध्याय, डॉ0 लीला सिंह, डॉ0 कल्पनासिंह और अन्य शामिल हैं।

डॉ0 सीमा श्रीवास्तव ने कहा,‘‘ऑल इंडिया प्यामे इन्सानियत फोरम एक ऐसा संगठन है जिसे मैं लंबे समय से जानती हूं और इसके कार्यक्रमों में शामिल रही हूं, इसलिए मैं दावा कर सकती हूं कि यह एक गैर-राजनीतिक सामाजिक संगठन है,‘‘ जो धर्म, जाति आदि के भेद के बिना मानवता की सेवा में लगा हुआ है। आल इन्डिया प्यामे इन्सानियत फोरम डफरिन अस्पताल में हर संभव तरीके से असहाय मरीजों की सेवा करती है। मैं इन कार्यों के लिए संगठन को धन्यवाद देती हूं। मुख्य अधीक्षक ने भी इस सफल मानद कार्यक्रम के लिए प्यामे इन्सानियत फोरम को धन्यवाद दिया। सी0एम0ओ0 मनोज अग्रवाल, डीजी लल्ली सिंह, डॉ0 रियाज, सलाहुद्दीन आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...