एक सच
अभी गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पारीकर साहब और हिन्दी फिल्मों के अभिनेता इरफान खान बीमार हुए और भारत मे पर्याप्त ईलाज न होने के कारण विदेश रवाना हो गये , इनमे से एक हिन्दू है ओर एक मुस्लिम भारत में न मन्दिरों की कमी है न मस्जिदों की।दुनिया के सबसे शक्तिशाली ईश्वर शायद भारत में ही होंगे,फिर यह लोग ईलाज कराने विदेश क्यों गये क्या पारिकर साहब को हिन्दू देवी-देवताओं ओर इरफान खान को अल्लाह पर भरोसा नहीं था, कि उनकी कृपा से वो ठीक हो जाएंगे, .........
जी हां यह एक सच है कि शरीर में रोगों का इलाज विज्ञान द्वारा होता है, ओर भारत विज्ञान के क्षेत्र में पिछड़ा है वरना इनको विदेश नहीं जाना पड़ता।
दूसरा मनोहर पारिकर और इरफान खान भारत के पैसे वाले लोग है, या यों कहे इनका धर्म कुछ भी हो लेकिन इनका वर्ग एक है, पूंजीपति वर्ग पैसे वाले लोग कुछ भी कह लीजिए इनको दुख तकलीफ होती है तो यह पैसे वाले लोग विदेश चले जाते हैं। लेकिन आम भारतीय क्या करे।
अगर हम लोगो को ऐसी बीमारी हो गयी तो हमारा मरना तय है, ओर बहाना होगा समय पूरा हो गया। दरअसल अच्छे अस्पताल अच्छे स्कूल इनकी ओर वैज्ञानिक दृष्टिकोण इनकी जरूरत आम आदमी को ज्यादा है। लेकिन यह पैसे वाले हमें मन्दिर मस्जिद में बाटकर खुद विदेश चले जाते हैं।
अगले चुनाव में अपने लिए अच्छे ओर सस्ते अस्पताल ओर स्कूल रोजगार माँगियेगा------ मन्दिर मस्जिद नही
Please Add your comment
No comments:
Post a Comment
Please share your views