Saturday, February 16, 2019

उत्साह, उल्लास एवम जश्न का माहौल में मनाया गया आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आफ हायर लर्निंग का 12वें वार्षिकोत्सव “ज़ील 2019”

लखनऊ। गोमती नगर स्थित आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आफ हायर लर्निंग के 12वें वार्षिकोत्सव “ज़ील 2019”  के द्वितीय चरण के अतिंम दिन दिंनाक 16 फरवरी 2019 को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही चार दिनों से चल रहे “ज़ील 2019” का समापन हो गया। ज़ील 2019 में शहर के 35 से ज्यादा स्नातक, स्नात्तकोत्तर एवं प्रबध्ंान संस्थानो के छात्रो ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया।
ज़ील 2019 के अतिंम दिन आई0आई0एल0एम0 परिसर में चारो ओर उत्साह, उल्लास एवम जश्न का माहौल था। छात्रो के जोश एवम उत्साह का हाल यह था कि प्रातः काल सेे ही आई0आई0एल0एम0 परिसर में छात्रो का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था और देखते ही देखते पूरा संस्थान परिसर छात्रो के उत्साह एवम शोर से गूजने लगा। जब जब कोई प्रतिभागी धमाकेदार प्रस्तुति देता तो दर्शक दीर्धा में बैठ्रे छात्र अपने कदमों की थिरकने से न रोक पाते ये नजारा देर रात तक चलता रहा। चार दिवसीय वार्षिकोत्सव ज़ील 2019 का प्रथम चरण खेलकूद प्रतियोगिताओ पर आधारित था तथा द्वितीय चरण शैक्षिक एवम सांसकृतिक प्रतियोगिताओं पर आधारित  था। ज़ील 2019 में भाग ले रहे विभिन्न संस्थानो के छात्रो का उत्साह देखतें ही बनता था। हर प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रर्दशन करके विजेता बनने को आतुर दिखाई पड रहा था।
ज़ील 2019 के पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती मधु जोशी, पूर्व विशेष सचिव, उच्च शिक्षा ने छात्रो को पुरस्कार वितरित किये। क्रार्यक्रम के द्वितीय चरण के अतिंम दिन 16 फरवरी को Mocktail Making, Mime/Mimicry/Standup Comedy, Photography Contest/Selfie Contest, Music Relay, Dance Competition, Collage  आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।
जील में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं  में  भारतीय संस्कृति के विभिन्न रगं देखने को मिले। देर रात आयोजित हुए फैशन शो  में प्रतिभागियों ने किसी पारंगत मॉडल की भाति  रैम्प वाक  किया।
छात्रो को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहो था मानो आकांश के सितारे घरती पर उतर आये हो।
आई0आई0एल0एम0 की निदेशक डा0 नायला रूश्दी ने अपने समापन भाषण में जीतने वाले प्रतिभागियो को बधाई देते हुए कहा कि ज़ील 2019 का सफल आयोजन विभिन्न कालेजो के सहयोग के कारण ही सम्भव हो सका। उन्होने आगे भी ऐसे ही सहयोग की आशा की।
रिलायंस फाउंडेशन ने पुलवामा शहीदों के परिवारों का पूरा खर्च उठाने की पेशकश की
इस वर्ष जील 2019 के प्रायोजको में  VJ Group, Vespa Aprilia, Union Bank of India, Tanishq, Adani Wilmar, IndusInd Bank, British School of Languages, Zoom Car आदि प्रमुख है।
अंत में प्रो0 सचिन श्रीवास्तव ने सभी प्रायोजको, प्रतिभागी छात्रो एवम आई0आई0एल0एम0 के छात्रो तथा अध्यापको को उनके सराहनीय सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।
ज़ील 2019 के द्वितीय चरण में अतिंम दिन सम्पन्न हुई प्रतियोगिताओ के परिणाम इस प्रकार है-

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...