Tuesday, April 23, 2019

गरीबों के लिए मोदी सरकार ने चलाई विभिन्न योजनाएं: मौर्य

  • भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी के समर्थन में विशाल जनसभा को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने किया सम्बोधित

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ जी के समर्थन कस्बा सुन्दरवल में एक विशाल जन सभा का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप सिंह रहे। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो विकास देश का पांच वर्षों में हुआ है, वह भारत के 60 वर्षों में भी नहीं हुआ है। भारत का प्रधानमंत्री एक गरीब परिवार में पैदा हुआ था और आज भी 15 साल मुख्यमंत्री व 5 साल प्रधानमंत्री कार्यकाल पूरे होने को हैं लेकिन वह व उनका परिवार आज भी उसी स्थिति में है। ऐसा नहीं है कि और लोग भी गरीबी से अच्छे पदों पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन पद मिलते ही वह गरीब व गरीबी दोनों को भूल जाते हैं, लेकिन नरेन्द्र मोदी न गरीब को भूले हैं और न ही गरीबी को। क्योंकि उनके नेतृत्व मेें गरीब के लिए आयुष्मान भारत योजना में पांच लाख तक का गरीबों को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा व उज्ज्वला योजनान्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजनान्तर्गत निःशुल्क बिजली कनेक्शन, आवास योजनान्तर्गत पक्की छत आदि तमाम कल्याणकारी योजनाएं गरीबों के लिए चलाई। क्या इससे पूर्व की सरकारों ने कभी गरीबों का इतना ख्याल रखा। केवल गरीबों के नाम पर लूट घसोट की अनेको योजनाओं का बंदरबाट किया, लेकिन आज भी नारा देते हैं हम गरीबी हटाएंगे। सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी‘ ने बताया कि संगठन में जबरदस्त पकड़ रखने वाले इन्ही के नेत्त्व में 2017 में भाजपा की प्रदेश में सरकार बनी, उनके सामनें संजीव कुमार मौर्य, राम कुमार मौर्य प्रधान गंगाबेहड़ अपने तमाम साथियांे के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और भाजपा जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि आप लोगों के मान, सम्मान, स्वाभिमान के लिए भाजपा सदैव खड़ी रहेगी। इस दौरान विनीत मनार, सदर विधायक योगेश वर्मा, श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी, धौरहरा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, पलिया विधायक रोमी साहनी, कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू, पूर्व चेयरमैन डाॅ. ईरा श्रीवास्तव, डाॅ. मौनी बाजपेयी, किरन अग्रवाल, दिव्या सिंह, अरविन्द सिंह संजय, जितेन्द्र त्रिपाठी एड. जीतू, संजय मिश्रा, अम्बरीष सिंह, दिवाकर सेठ, उमाश्ंाकर मिश्र, कुलभूषण सिंह, छवि मिश्रा, प्रीती तिवारी, ज्योति शुक्ला, सुनील सिंह, अरविन्द गुप्ता, रमेश मिश्रा, कृष्ण कुमार कसेरा व सुरेन्द्र कश्यप सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...