Friday, September 25, 2020

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के आह्वान पर किसानों ने किया सड़क जाम, जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी। केन्द्र सरकार द्वारा तीन अध्यादेशों को कानून में बदलने से नाराज़ राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के  खीरी  जिले में किसानों ने भीरा-लखीमपुर स्टेट हाइवे पर बसतौला तिराहा पर जाम लगा दिया। हजारों किसान सुबह 9 बजे के बाद धरना स्थल पर जमा हुए। इसके बाद  किसानों ने किसान बिल के खिलाफ धरना देते हुए सड़क जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक सड़क जाम करने के बाद डीएम खीरी मौके पर पहुंचे। किसानों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा और उसके बाद धरना समाप्त कर दिया। खीरी जिले के किसानों ने बसतौला चौराहा स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। सुबह 9:30 बजे से किसानों का दल बसतौला में जमा होने लगा था। खासकर सिख किसानों की संख्या हजार के करीब पहुंच गई थी। सोशल मीडिया पर चल रहे पोस्टों से पुलिस को पहले ही अंदाजा लगा गया था, जिससे बसतौला तिराहे पर पलिया, मोहम्मदी, भीरा पलिया की पुलिस फोर्स जमा हो गई थी। करीब दो घंटे तक सड़क जाम करने के बाद भी किसान इस बात पर अड़े रहे कि उनके धरनास्थल पर डीएम खुद आकर ज्ञापन लें। इसके बाद डीएम खुद वहां पहुंचे और ज्ञापन लिया तब जाकर किसानों ने धरना समाप्त किया।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...