Tuesday, April 23, 2019

महंगाई व बेरोजगारी ने तोड़ी आम जनमानस की कमर: अरशद

  • 29 धौरहरा लोकसभा प्रत्याशी अरशद अहमद सिद्दीकी का जनसम्पर्क अभियान जारी

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। मंगलवार को धौरहरा लोकसभा प्रत्याशी अरशद अहमद सिद्दीकी ने महोली विधानसभा क्षेत्र के गांव में जनसम्पर्क कर बहन मायावती व अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने के लिए हाथी के साथ सामने वाला बटन दबाकर गठबंधन को विजयी बनाने की अपील की। जनसम्पर्क के दौरान अरशद अहमद सिद्दीकी ने कहा कि साम्प्रादायिक सौहार्द और आपसी भाई-चारा तथा क्षेत्र के बहुमुखी विकास के लिए गठबंधन के पक्ष में मतदान कर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि इस मुल्क के संवैधानिक ढ़ाचे को बचाने के लिए, जनता  के राज को पुनः स्थापित करने के लिए बाबा साहब व लोहिया के सपनों के भारत के निर्माण के लिए एकजुट होकर नफरत और समाज को विभाजित करने वाली ताकतों का तख्ता पलट करना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी के द्वारा देश की पूरी अर्थव्यवस्था को खस्ताहाल करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मजबूत देश का नारा देकर झूठ बोलते रहे और अर्थव्यवस्था के झूठे आंकड़े पेशकर देश को फर्जी जीडीपी के आंकड़े पेश कर गुमराह करते रहे। आज जरुरत है कि राष्ट्र को अपना झूठ परोसने वाले तथा जुमलेबाजों को सत्ता से बेदखल कर देश को बचाने की गारंटी की जाए। उन्होंने कहा कि गठबंधन ही देश में महापरिवर्तन लाएगा। पूरे प्रदेश में गठबंधन की लहर चल रही है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने कहा कि योगी-मोदी सरकार ने छात्रों, नौजवानों, किसानों, मजदूरों और व्यापारियों को नए-नए जुमलों के द्वारा छलने और ठगने का काम किया है। पूरे देश में मंहगाई, बेराजगारी, ने आम जनमानस की कमर तोड़ कर रख दी है। उन्होंने कहा कि काला धन वापस लाने की बात करने वालों ने देश के नागरिकों की गाढ़ी कमाई को नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या आदि के जरिये विदेशों में भेजने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि ऐसी जनविरोधी भ्रष्ट सरकारों को सत्ता से बेदखल किया जाए। श्री सिद्दीकि ने तिहारबाजार, कपूरपुर, हरिनाथपुर, धौरेमऊ, इमलिया, ऐलिया, हरिकिशुनपुर, हाजीपुर, उरदौली सहित दर्जनों गांवों में जनसम्पर्क किया। इस दौरान प्रमुख रुप से सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव, मुजीब भाई, रमेशचन्द्र शुक्ल, जसकरन लाल चैधरी, मुनीर प्रधान, देवनाथ प्रधान सहित सैकड़ो बसपा, सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...