बिपिन मिश्रा
लखीमपुर-खीरी। पसगवां
कोतवाली में बरबर चौकी क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी रामपाल कश्यप ने अपने पट्टे
के तालाब में मछली डाल रखी थी। रामपाल ने बताया कि तालाब में इन दिनों मछली का भजन
500 ग्राम के ऊपर है। बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने तालाब में कीटनाशक दवा डाल
दी, जिससे पूरे तालाब में जहर फैल गया। जिसमें लगभग दस कुंतल
मछली मर गई। इससे पूर्व भी तालाब में मछली तैयार होने पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने
कीटनाशक दवा डाल दी थी। जिसमें रामपाल को काफी नुकसान हुआ था। हालांकि पुलिस
तफ्तीश में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment
Please share your views