Sunday, February 10, 2019

राम कथा के साथ लोगो ने छककर लिया भंडारा प्रसाद

बिपिन मिश्रा 
लखीमपुर-खीरी। मोहम्मदी नगर में बरवर रोड पर स्थित ब्रह्म देव आश्रम पर गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विष्णु महायज्ञ आयोजन छह फरवरी से 10 फरवरी तक संपन्न हुआ। जिसमें दिन में दो बजे से पांच बजे तक एवं रात्रि में सात बजे से 10 बजे तक श्रीराम कथा प्रवचन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यज्ञ आचार्य पंडित प्रेम चंद शर्मा, शाहपुर जागीर हनुमान मंदिर पुजारी देवप्रकाश अग्निहोत्री, नरेंद्र कुमार सहित गोविंद तिवारी, गौतम शर्मा, उमाशंकर वर्मा यज्ञ में सम्मिलित हुए। अंतिम दिन समापन में शाम चार बजे से ही भंडारा प्रारंभ कर दिया गया। इस मौके पर दिलीप गुप्ता, देवप्रकाश अग्निहोत्री, ज्ञानेंद्र, आनंद बाजपाई, पप्पू यादव, नरेंद्र यादव, पूर्व सभासद राम सिंह राठौर, नरेंद्र खत्री, रामजी रस्तोगी, राजेश कटियार, संदीप मिश्रा, रामेश्वर शर्मा, विजय, सतीश, शिवनंदन रस्तोगी, कार्यक्रम व्यवस्थापक बाबा राम भजन दास सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...