Sunday, February 10, 2019

धूमधाम से मना मातृ-पितृ पूजन दिवस


बिपिन मिश्रा 
लखीमपुर-खीरी। मैगलगंज स्थित द इंडियन पब्लिक स्कूल ने मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। खखरा ग्राम स्थित द इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अजय शुक्ला व प्रधानाध्यपक रवि अवस्थी ने भारतीय संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को वेलेंटाइन डे का बहिष्कार करने का पाठ पढ़ाया। उन्हांेने कहा कि यह हमारी भारतीय संस्कृति के विरुद्ध है। आज बसंन्त पंचमी के अवसर पर विद्यालय में सभी बच्चों से उनके माता-पिता का माल्यार्पण करवाकर रोली-चन्दन लगवा कर बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए माता-पिता से एवं गुरुजनों से आशीर्वाद दिलवाया गया। आए हुए सभी अभिवावकों ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत पूजा-अर्चना कर अपने बच्चों के लिए आशीर्वाद मांगा एवं विद्यालय प्रबंधतंत्र को ऐसे आयोजनों के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुनानक देव इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल ऋषिदेव सिंह सहित संदीप शुक्ला, राजेश मिश्रा, राघव मिश्रा, छोटे मिश्रा, पुल्ली तिवारी सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति व अभिवावक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...