लखनऊ। डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव ‘‘अभिव्यक्ति-2019‘‘ में अन्तरमहाविद्यालयीय बौद्धिक तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता (12-14 फरवरी
2018) का शुभारम्भ महाविद्यालय परिसर में हुआ। ‘अभिव्यक्ति-2019‘ का
प्रारम्भ आज बौद्धिक प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत रंगोली, कोलाॅज,
वादविवाद, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी तथा स्वरचित कहानी प्रतियोगिता का आयोजन
किया गया।
प्रतियोगिताओं को आरम्भ करते समय समन्वयक डा0 आर0पी0 चतुर्वेदी ने
विभिन्न महाविद्यालय से आए निर्णायक मण्डल के शिक्षकों तथा प्रतिभागी
छात्रों का स्वागत किया तथा प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों के
व्यक्तित्व के उन्नयन की कामना की। रंगोली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने ‘हिमालय और गंगा‘ विषय पर
रंगोली का मनोहर चित्रण किया। रंगोली प्रतियोगिता में 07 महाविद्यालय के
समूह ने भाग लिया। जिसमें बच्चों ने हिमालय और गंगा से सम्बन्धित
पर्यावरण की चिन्ताओं को भी उजागर किया। रंगोली प्रतियोगिता में
जे0एन0पी0जी0 कालेज की सुरभि व समृद्धि चैहान को प्रथम, संस्कृत पाठशाला
सदर लखनऊ की निशु सिंह व विशाखा शर्मा को ़िद्धतीय तथा डी0ए0वी0पी0जी0
महाविद्यालय की जैनब व शीतल शुक्ल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कोलाॅज प्रतियोगिता के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं ने समसामयिक विषयों कन्या
भ्रूण हत्या, कुम्भ, स्वच्छता, साम्प्रदायिकता, अशिक्षा तथा बेरोजगारी को
अपनी सृजनात्मकता को कतरनों के माध्यम से प्रस्तुत किया। कोलाॅज
प्रतियोगिता में हिमांशू पाल ने कन्या भ्रूण हत्या का चित्रण कर प्रथम
स्थान प्राप्त किया। जे0एन0पी0जी0 कालेज के नवीन उपाध्याय ने महापर्व
कुम्भ को कोलाॅज में साकार कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज के मो0 खालिद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की 10 टीमों ने भाग लिया।
नौ राउन्ड में हुई क्विज प्रतियोगिता के विभिन्न खण्डों में दृष्य तथा
श्रृव्य तकनीकों का प्रयोग कर विज्ञान-प्रौद्योगिकी, कला साहित्य,
संस्कृति आदि पर प्रतिभागियों का सामान्य ज्ञान परखा गया। क्विज
प्रतियोगिता में जे0ए0पी0जी0 कालेज के शिवांक श्रीवास्तव व श्रद्धा
शुक्ला को प्रथम, डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज के बृजेश कुमार व आलोक राम को
द्धितीय व इग्नू से वरून मिश्र व शैलेश यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
स्वरचित कहानी प्रतियोगिता में ‘देश प्रेम‘ थीम पर छात्रों ने अपनी कलम
की ताकत को कागज पर बहुत ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। जिसमें
डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज के बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर के प्रांशुल सहदेव को
प्रथम, ए0पी0सेन महाविद्यालय की बी0ए0 तृतीय वर्ष की मनु तथा राजेन्द्र
प्रसाद मेमोेरियल डिग्री कालेज के सन्दीप शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त
हुआ।‘बेटी बचाओं-बेटी पढाओ‘ थीम पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में लगभग
कालेजों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाओं को पोस्टर पर मर्मस्पर्शी ढंग से
प्रस्तुत किया। लखनऊ विश्व विद्यालय की अनामिका सिंह को प्रथम,
डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज के मो0 खालिद को द्धितीय व जे0एन0पी0जी0 कालेज के
अर्पित गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्नातक परीक्षाओं में सेमेस्टर प्रणाली? विषय पर आधारित वाद-विवाद
प्रतियोगिता में भी छात्रों ने बढ-चढ़ का हिस्सा लिया तथा पक्ष व विपक्ष
में अपनी बात को बडे़ ही रोचक तरीके से प्रस्तुत किया। पक्ष में बोलते
हुए प्रथम स्थान संस्कृति श्रीवास्तव, जे0एन0पी0जी0 कालेज, द्वितीय स्थान
गुरूनानक गल्र्स डिग्री कालेज की यशी श्रीवास्तव को तथा तृतीय स्थान
मुमताज कालेज की मो0 आशीम को प्राप्त हुआ। विपक्ष में बोलते हुए मो0 आमिर
मुमताज कालेज प्रथम स्थान, सोनल सिंह गुरूनानक कालेज को द्वितीय स्थान
तथा संस्कृत पाठशाला की प्राची अग्रवाल को तीसरा स्थान मिला।
दिनाॅक 13 फरवरी को प्रतियोगिता के दूसरे दिन तत्क्षणवाक्, नुक्कड नाटक,
स्लोगन, मेंहदी, निबन्ध प्रतियोगिता, एकल गान तथा समूहगान का आयोजन किया
जाएगा। 14 फरवरी को अन्तरमहाविद्यालयीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन
किया जाएगा तथा प्रतियोगिता के पुरस्कारों का वितरण होगा। समारोह की
मुख्य अतिथि मान0 प्रो0 रीता बहुगणा जोशी, महिला तथा बाल कल्याण एवं
पर्यटन मंत्री उ0प्र0 तथा विशिष्ट अतिथि डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर
आयुक्त लखनऊ होंगे।
2018) का शुभारम्भ महाविद्यालय परिसर में हुआ। ‘अभिव्यक्ति-2019‘ का
प्रारम्भ आज बौद्धिक प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत रंगोली, कोलाॅज,
वादविवाद, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी तथा स्वरचित कहानी प्रतियोगिता का आयोजन
किया गया।
प्रतियोगिताओं को आरम्भ करते समय समन्वयक डा0 आर0पी0 चतुर्वेदी ने
विभिन्न महाविद्यालय से आए निर्णायक मण्डल के शिक्षकों तथा प्रतिभागी
छात्रों का स्वागत किया तथा प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों के
व्यक्तित्व के उन्नयन की कामना की। रंगोली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने ‘हिमालय और गंगा‘ विषय पर
रंगोली का मनोहर चित्रण किया। रंगोली प्रतियोगिता में 07 महाविद्यालय के
समूह ने भाग लिया। जिसमें बच्चों ने हिमालय और गंगा से सम्बन्धित
पर्यावरण की चिन्ताओं को भी उजागर किया। रंगोली प्रतियोगिता में
जे0एन0पी0जी0 कालेज की सुरभि व समृद्धि चैहान को प्रथम, संस्कृत पाठशाला
सदर लखनऊ की निशु सिंह व विशाखा शर्मा को ़िद्धतीय तथा डी0ए0वी0पी0जी0
महाविद्यालय की जैनब व शीतल शुक्ल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कोलाॅज प्रतियोगिता के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं ने समसामयिक विषयों कन्या
भ्रूण हत्या, कुम्भ, स्वच्छता, साम्प्रदायिकता, अशिक्षा तथा बेरोजगारी को
अपनी सृजनात्मकता को कतरनों के माध्यम से प्रस्तुत किया। कोलाॅज
प्रतियोगिता में हिमांशू पाल ने कन्या भ्रूण हत्या का चित्रण कर प्रथम
स्थान प्राप्त किया। जे0एन0पी0जी0 कालेज के नवीन उपाध्याय ने महापर्व
कुम्भ को कोलाॅज में साकार कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज के मो0 खालिद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की 10 टीमों ने भाग लिया।
नौ राउन्ड में हुई क्विज प्रतियोगिता के विभिन्न खण्डों में दृष्य तथा
श्रृव्य तकनीकों का प्रयोग कर विज्ञान-प्रौद्योगिकी, कला साहित्य,
संस्कृति आदि पर प्रतिभागियों का सामान्य ज्ञान परखा गया। क्विज
प्रतियोगिता में जे0ए0पी0जी0 कालेज के शिवांक श्रीवास्तव व श्रद्धा
शुक्ला को प्रथम, डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज के बृजेश कुमार व आलोक राम को
द्धितीय व इग्नू से वरून मिश्र व शैलेश यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
स्वरचित कहानी प्रतियोगिता में ‘देश प्रेम‘ थीम पर छात्रों ने अपनी कलम
की ताकत को कागज पर बहुत ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। जिसमें
डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज के बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर के प्रांशुल सहदेव को
प्रथम, ए0पी0सेन महाविद्यालय की बी0ए0 तृतीय वर्ष की मनु तथा राजेन्द्र
प्रसाद मेमोेरियल डिग्री कालेज के सन्दीप शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त
हुआ।‘बेटी बचाओं-बेटी पढाओ‘ थीम पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में लगभग
कालेजों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाओं को पोस्टर पर मर्मस्पर्शी ढंग से
प्रस्तुत किया। लखनऊ विश्व विद्यालय की अनामिका सिंह को प्रथम,
डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज के मो0 खालिद को द्धितीय व जे0एन0पी0जी0 कालेज के
अर्पित गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्नातक परीक्षाओं में सेमेस्टर प्रणाली? विषय पर आधारित वाद-विवाद
प्रतियोगिता में भी छात्रों ने बढ-चढ़ का हिस्सा लिया तथा पक्ष व विपक्ष
में अपनी बात को बडे़ ही रोचक तरीके से प्रस्तुत किया। पक्ष में बोलते
हुए प्रथम स्थान संस्कृति श्रीवास्तव, जे0एन0पी0जी0 कालेज, द्वितीय स्थान
गुरूनानक गल्र्स डिग्री कालेज की यशी श्रीवास्तव को तथा तृतीय स्थान
मुमताज कालेज की मो0 आशीम को प्राप्त हुआ। विपक्ष में बोलते हुए मो0 आमिर
मुमताज कालेज प्रथम स्थान, सोनल सिंह गुरूनानक कालेज को द्वितीय स्थान
तथा संस्कृत पाठशाला की प्राची अग्रवाल को तीसरा स्थान मिला।
दिनाॅक 13 फरवरी को प्रतियोगिता के दूसरे दिन तत्क्षणवाक्, नुक्कड नाटक,
स्लोगन, मेंहदी, निबन्ध प्रतियोगिता, एकल गान तथा समूहगान का आयोजन किया
जाएगा। 14 फरवरी को अन्तरमहाविद्यालयीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन
किया जाएगा तथा प्रतियोगिता के पुरस्कारों का वितरण होगा। समारोह की
मुख्य अतिथि मान0 प्रो0 रीता बहुगणा जोशी, महिला तथा बाल कल्याण एवं
पर्यटन मंत्री उ0प्र0 तथा विशिष्ट अतिथि डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर
आयुक्त लखनऊ होंगे।
No comments:
Post a Comment
Please share your views