Tuesday, February 5, 2019

पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एक निरीक्षक समेत 21 उपनिरीक्षको केे कार्यक्षेत्र बदले

महिला थाना प्रभारी हंसमती को प्रभारी निरीक्षक के पद से हटाकर अपराध शाखा भेजा गया

विपिन मिश्रा/ जनमाध्यम ब्यूरो
लखीमपुर-खीरी। जिले के पुलिस महकमे में एसपी पूनम ने कई फेरबदल किए। उन्होंने महिला थाना प्रभारी हंसमती को प्रभारी निरीक्षक के पद से हटाकर अपराध शाखा भेजा है।
चौकी प्रभारी खीरी अरविंद राय को चैकी प्रभारी कस्बा मोहम्मदी भेजा हैं, जबकि यहां तैनात चैकी प्रभारी जय प्रकाश यादव को इसी पद पर कसबा चैकी पलिया भेजा है। चैकी इंचार्ज अजय कुमार शर्मा को खजुरिया चैकी से हटाकर पुलिस चैकी मूड़ा निजाम भेजा है। चैकी प्रभारी नकहा सुंदरलाल अब चैकी प्रभारी मढिया बाजार होंगे। रामापुर चैकी प्रभारी संतोष राय को पुलिस चैकी बांकेगंज और बांकेगंज चैकी प्रभारी हरिदास चैरसिया को रामापुर चैकी भेजा है। चैकी इंचार्ज मढिया बाजार जीवन सिंह को चैकी खजुरिया और चैकी प्रभारी कस्बा पलिया जीवन सिंह को रिवर्ट कर चुनाव प्रकोष्ठ और चैकी प्रभारी पढुआ नरेंद्र सिंह को हटाकर पुलिस लाइन भेजा है। थाना निघासन में तैनात हनुमंत लाल तिवारी पढुआ चैकी इंचार्ज होंगे। थाना चंदनचैकी में तैनात एसआई नितीश भारद्वाज को थाना मितौली, थाना खीरी से एसआई अंसार हुसैन रिजवी को थाना मैगलगंज, पसगवां से एसआई राकेश कुमार को थाना चंदनचैकी भेजा है। पुलिस लाइन में प्रतिक्षारत शिव प्रसाद पांडेय को चैकी प्रभारी नकहा, एसआई अशोक कुमार त्रिपाठी को पेशी अपर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली सदर से एसआई अनेक पाल सिंह को चैकी प्रभारी कसबा खीरी के पद पर भेजा है। थाना नीमगांव के एसआई जय करन भदौरिया को थाना तिकुनियां, थाना मितौली से बाबूराम को थाना सिंगाही और थाना भीरा एसआई मदनपाल राणा को थाना भीरा भेजा है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...