Thursday, February 21, 2019

बरेली के कटघर में संदिग्ध कश्मीरियों की सूचना पर हिन्दू शक्ति दल का हंगामा

  • हरकत में आई बरेली पुलिस 

प्रदीप शर्मा 
बरेली। बृहस्पतिवार को हिन्दू शक्ति दल के सदस्यों को बरेली में किला कटघर क्षेत्र में संदिग्ध कश्मीरियों को रुके होने सूचना मिली, जिस पर हिंदू शक्ति दल के सदस्यों ने वहां जाकर कश्मीर से आये लोगों से पूछताछ कर उन्हें कश्मीर जाने को कहा। पुलवामा में हुए हमले में लिप्त होने का संशय होने को लेकर कश्मीरियों को वहां से निकालने लगे और फिर देखते ही देखते मामला बढ़ गया जिसकी सूचना किला थाना अध्यक्ष को मिली और थाना अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर हिंदू शक्ति दल के लोगों समझाकर कश्मीरियों से पूछताछ कर थाने ले गई।
संशय बताया जा रहा है कि यह कश्मीरी लोग पुलवामा में हुए अटैक से कुछ दिन पहले ही आकर रुके हुए थे। इनका पुलवामा में हुए  हमले में  हाथ हो सकता है या फिर  पाकिस्तान से कोई ना कोई संबंध हो सकता है इन सभी कश्मीरियों के आईकार्ड चेक कर इनकी जानकारी निकली जाए। हिंदू शक्ति मंच के लोगों ने वहां पहुंचकर उन लोगों को निकालना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे  किला इंस्पेक्टर ने हिंदू शक्ति दल के लोगों को समझाया और उनके द्वारा दिया गया शिकायत पत्र लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
सीएम योगी नहीं मिले तो वहीं करूंगा आत्मदाह: पुजारी राहुल शर्मा
हिंदू शक्ति दल के अध्यक्ष ने बताया की यहां रुके कश्मीरियों का पुलवामा में हुए हमले में हाथ हो सकता है या फिर कोई ना कोई कनेक्शन पाकिस्तान से हो सकता है लगातार देश में शहरों में हमले हो रहे हैं हो सकता है उनकी वजह से ही लोग हैं उन सब के पहचान पत्र चेक कर जानकारी जुटाई जाए वह उन पर कार्रवाई भी की जाए और उन्हें जल्द से जल्द वापस कश्मीर भेजा जाए। थाना अध्यक्ष ने शिकायत पत्र लेकर जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...