Wednesday, February 20, 2019

बरेली में रिश्वत लेकर बना रहे सरकारी शौचालय

सेवा नायक का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल

प्रदीप शर्मा 
बरेली। मोदी सरकार भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी नुमाइंदे बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला सीबीगंज थाने का सामने आया है जिसमें सेवा नायक जितेंद्र सरकारी शौचालय बनवाने के लिए रिश्वत लेता नजर आ रहा है। एक तरफ बेजेपी सरकार भ्रष्टाचार मुफ्त सरकार का दावा करती है वही दूसरी तरफ बीजेपी पार्टी के सपोर्टर के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है।
थाना सी.वी.गंज के बिधौलिया बड़ा बाग की रहने वाली आसमा ने शौचालय निर्माण का आवेदन किया था जिसकी जांच सेवा नायक जितेंद्र के द्वारा की गई थी। जांच के दौरान जितेंद्र ने आसमा से जांच के नाम पर  पाचं सौ की रिश्वत मांगी।
जब आसमां ने रिश्वत देने को मना किया तो रिश्वतखोर जीतेंद्र ने तरह-तरह की कमियां निकाली शुरू कर दी जिससे परेशान होकर आसमा ने रिश्वतखोर सेवा नायक जितेंद्र को रुपये 500 दे दिए।
जब मीडिया कर्मी ने जितेंद्र से पाचं सौ रुपये लेने की जानकारी जुटाई गई तो बीजेपी के एक सपोर्टर ने अपने बीजेपी सदस्य होने की धाक जमाते हुए पत्रकार पर खबर ना प्रकाशित करने का दबाब बनाकर धमकी भी दे डाली। इसी तरह का एक और मामला सदर तहसील का सामने आया है जहां महिला कर्मी द्वारा रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ। जिसकी खबर एक निजी मीडिया द्वारा खबर प्रकाशित की गई। और उस समय भी सपोर्टर द्वारा मामला रफे दफे कर दिया गया था। ऐसा लगता है कि एक तरफ बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का मुखौटा लगाकर बड़े बड़े वादे करती है तो वहीं दूसरी तरफ अपनी ही पार्टी के सदस्यों से रिश्वत लेकर काम करती है। आसमा ने आरोप लगाते हुऐ कहा कि बीजेपी सरकार एक तरफ हमसे भ्रष्टाचार होने का वादा करती है तो फिर ऐसे रिश्वतखोर से हमें निजाद क्यों नहीं दिलाती है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...