विनय सिन्हाल/प्रदीप शर्मा
बरेली। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने यूपी बजट पर कहा कि उम्मीद थी कि दिव्यांगजन की पेंशन इस बजट में दूसरे प्रदेशों की भांति 2,500 मिलेगी पर दिव्यांग पेंशन इस बजट में भी 500 रुपये प्रतिमाह ही रखी गई हैं. इस बढ़ती हुई महँगाई में दिव्यांगजन 500 रुपये में कैसे गुज़ारा कर जायेगे. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल जी को सोचने की आवश्यकता हैं, वही स्मार्टसिटी को बनाने के लिये 758 करोड़ का बजट दिया गया हैं. अब शायद बरेली को भी कुछ मिल जाये,अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति 942 करोड़ रखी गई और अरबी फारसी मदरसों को बजट में 459 करोड़ दिये ज़िससे मदरसों की तस्वीर बदलेगी, कुल मिलाकर चुनावी टाइम का बजट कहा जा सकता हैं।
बरेली। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने यूपी बजट पर कहा कि उम्मीद थी कि दिव्यांगजन की पेंशन इस बजट में दूसरे प्रदेशों की भांति 2,500 मिलेगी पर दिव्यांग पेंशन इस बजट में भी 500 रुपये प्रतिमाह ही रखी गई हैं. इस बढ़ती हुई महँगाई में दिव्यांगजन 500 रुपये में कैसे गुज़ारा कर जायेगे. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल जी को सोचने की आवश्यकता हैं, वही स्मार्टसिटी को बनाने के लिये 758 करोड़ का बजट दिया गया हैं. अब शायद बरेली को भी कुछ मिल जाये,अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति 942 करोड़ रखी गई और अरबी फारसी मदरसों को बजट में 459 करोड़ दिये ज़िससे मदरसों की तस्वीर बदलेगी, कुल मिलाकर चुनावी टाइम का बजट कहा जा सकता हैं।
No comments:
Post a Comment
Please share your views