Thursday, February 7, 2019

तीन दिनों तक शहर में रहेगा भैयाजी जोशी का प्रवास

अखिल भारतीय समग्र ग्राम विकास कार्यक्रम की तैयारियां पूरी
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ‘गांवों की ओर लौटो’ 

विपिन मिश्रा/ लखीमपुर-खीरी
अखिल भारतीय समग्र ग्राम विकास कार्यक्रम की तैयारियां रविंद्र नगर मियापुर में पूर्ण हो चुकी है। लगभग दो माह से गांव में आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी के आगमन की तैयारियां चल रही थी। संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी आठ फरवरी को रविंद्र नगर आएंगे। भैया जी जोशी का प्रवास रवीन्द्रनगर में तीन दिवसीय रहेगा। इस तीन दिवसीय प्रवास के दौरान भैया जी जोशी के साथ राज्य व देश के विभिन्न जिलों व प्रांतों से लगभग 300 से ज्यादा आरएसएस के कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे। अखिल भारतीय समग्र ग्राम विकास कार्यक्रम के तहत आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी गांवों के चौमुखी विकास के संबंध में रविंद्र नगर के आसपास के विभिन्न गांवों के प्रबुद्ध जनों से बैठक कर उनसे ग्राम विकास में आने वाली समस्याओं व चुनौतियों पर वृहद विचार-विमर्श करेंगे।
अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान टीम के लोग सर्वप्रथम ग्राम दर्शन  के अंतर्गत कई गांवों का दौरा करेंगे। इसके साथ में प्राकृतिक खेती, पर्यावरण व जल संरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श होगा। आरएसएस के स्थानीय कार्यकर्ताओं में प्रेमशंकर अवस्थी, तपन विश्वास, अमित भसीन, राम जी, तपन विश्वास व सुरंजन मंडल आदि अनेकों लोग तैयारियों में कई दिनों से लगे हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...