Tuesday, February 12, 2019

सामाजिक रूप से मजबूत संगठन ही बहुजन समाज को शोषण से निजात दिला सकता है : लक्ष्य

लखनऊ|  भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की पलवल टीम ने बहुजन जनजगरण अभियान के तहत भीम चर्चा का आयोजन हरियाणा के जिला पलवल के गांव दुधौला में किया | सामाजिक रूप से  मजबूत संगठन ही बहुजन समाज को शोषण से निजात दिला सकता है यह बात लक्ष्य के कमांडरों ने कही |
लक्ष्य कमांडर कविता जाटव ने कहा कि शोषण से निजात पाने के लिए बहुजन समाज के लोगो को आपस में एक मजबूत  भाईचारा  बनाना होगा  और इसमें बहुजन समाज के युवा व् महिलाये एक अच्छा रोल अदा कर सकते है | उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि नेताओ ने बहुजन समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी ईमानदरी से नहीं निभाई और परिणाम आप सबके सामने है | उन्होंने कहा कि हम लोग बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के  अनुयाई  है और हमें अपना अच्छा बुरा ठीक से  समझना चाहिए  ताकि बहुजन समाज के लोगो को कोई भी मूर्ख न बना सके |
लक्ष्य के गुरुग्राम मंडल के प्रभारी नेत्रपाल ने कहा कि जब तक बहुजन समाज की महिलाये व् युवा आंदोलन में आगे नहीं आएंगे तब तक बहुजन समाज की स्थिति में सुधार होना मुश्किल है | उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के युवा व् महिलाये लक्ष्य के कमांडर के रूप में अपनी ताकत का अहसास कराने लगे है और बहुजन समाज में उनके कार्यो की  खूब चर्चा भी हो रही है |
लक्ष्य युथ कमांडर मुरारी लाल व् मोहन दास  ने कहा कि बहुजन समाज के लोगो में अपने  अधिकारों के प्रति जागरूकता का आभाव है | उन्होंने जागरूकता पर जोर देते हुए कहा कि जागरूक समाज के लोगो का शोषण सम्भव नहीं है इसीलिए  लक्ष्य के कमांडर घर घर जाकर लोगो को  जागरूक करने में लगे है |
लक्ष्य के युथ कमांडर पवन छोकर व् मोनू ने बहुजन समाज में व्याप्त नशे के बारे में विस्तार से चर्चा की और  बहुजन समाज के युवाओ से अपील करते हुए कहा कि वे नशे से बचे और शिक्षा को अपना मजबूत आधार बनाये | उन्होंने कहा कि नशे के कारण ही बहुजन समाज अपनी दुर्गति के दलदल में फसा है और आये दिन दारू के सेवन से होने वाली मौतों के बारे में भी चर्चा की | उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि वो  इन गंभीर बीमारियों से कड़ाई से निपटने |
लक्ष्य कमांडर राम सरन सोलंकी व्  दौलत राम ने कहा कि संघर्ष से ही मनुष्य अपना रास्ता तय कर सकता है और सभी मानवीय अधिकारों को प्राप्त कर सकता है | उन्होंने बहुजन  समाज के युवाओ को समझाते हुए कहा कि संघर्ष का जीवन  में कोई और विकल्प नहीं है अगर मान सम्मान चाहिए तो संघर्ष करना ही होगा |

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...