बिपिन मिश्रा
मोहम्मदी-खीरी। रेहरिया
स्थित सरदार बाबा सिंह पब्लिक स्कूल रहरिया के प्रबंधक नरविंदर सिंह द्वारा एक आई
कैंप का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की जनता ने स्कूल में पहुंचकर डॉ श्रॉफ आई
हॉस्पिटल शाह देवा से आए हुए डॉक्टरों को अपने आंखों का चेकअप कराया डॉक्टरों ने
जिन मरीजों की आंखों का तुरंत इलाज होना था उनका तुरंत इलाज किया तथा जिनका ऑपरेशन
होना था उनको ऑपरेशन के लिए परामर्श दिया इसके बाद सरदार रेशम सिंह पब्लिक वेलफेयर
सोसायटी रहरिया की आज शुरुआत पूर्व राज्य मंत्री आरए उस्मानी तथा उनके साथ कनाडा
से आए गुरु चरण सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया सरदार सिंह पब्लिक वेलफेयर
सोसायटी के अध्यक्ष पलविंदर सिंह कोऑर्डिनेटर रियाजुल गाजी उपस्थित रहे सोसायटी की
ओपनिंग सेरिमनी में आए मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर उस्मानी ने कहा की
एक बहुत ही सराहनीय कदम सोसाइटी की तरफ से उठाया गया है कि गरीबों की आंख के इलाज
के लिए जो कैंप लगाया गया है यही गरीबों की असली सेवा है कार्यक्रम की अध्यक्षता
कर रहे हैं गुरु चरण सिंह ने कहा यह एक नेक काम है मैं हमेशा ऐसे ही नेक काम करता
रहता हूं यहां मेरे द्वारा वमेरे सहयोगी यों के सहयोग से दूसरी बार आंखों के कैंप
का आयोजन किया गया है गुरु नानक ने कहा था कि हम सभी को अपनी आमदनी से कुछ हिस्सा
निकाल कर गरीबों की मदद में लगाना चाहिए लोग धार्मिक स्थानों पर पैसे व सोने को
चढ़ाते हैं उन सब से अलग अगर इसी तरह गरीबों के कैपो को लगा कर उनकी मदद की जाए तो
यह सच्ची सेवा है कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में जनता उपस्थित
रही।
No comments:
Post a Comment
Please share your views