अमर कश्यप
महमूदाबाद सीतापुर। सूबे
के पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र सिंह वर्मा ने बसंत पंचमी पर
कई दुकानों का फीता काट कर किया उद्घाटन। बजाजा चौराहे पर केवल चन्द्र जैन ने जैन
ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलर्स की दुकान बसंत पंचमी पर पूरी विधि विधान के साथ पूजा
पाठ कर इस दुकान का शुभारम्भ पूर्व मंत्री व विधायक नरेन्द्र सिंह वर्मा के कर
कमलो द्वारा करवाया। इस अवसर पर नेमी चन्द्र जैन, महेश चन्द्र जैन, पप्पी जैन, समाज सेवी अखिलेश
गुप्ता, रमेश वर्मा, प्रभात जैन, संजय शुक्ला, राजीव वर्मा आदि मौजूद रहे।वही दूसरी ओर कटरा निवासी अरविन्द कुमार गुप्ता की
जय लक्ष्मी स्वीट्स की दुकान, रामपुर मथुरा रोड
पर ऋषि इलेक्ट्रानिक की दुकान का फीता काट कर शुभारम्भ किया।
No comments:
Post a Comment
Please share your views