Sunday, February 10, 2019

सांसद ने किया सिद्धार्थ पेट्रोल पम्प का उद्घाटन

अमर कश्यप 
महमूदाबाद सीतापुर। लोकसभा सीतापुर के सांसद राजेश वर्मा ने सिद्वार्थ सेवा केन्द्र पेट्रोल पम्प का फीता काट कर किया शुभारम्भ। रामपुर मथुरा रोड पर बने संतोष सिंह के सिद्वार्थ सेवा केन्द्र पेट्रोल पम्प जो कि रामपुर मथुरा रोड समरदहा के पास बना हैं जिसका संतोष सिंह व उनके परिवार के लोगो द्वारा पूरी विधि विधान के साथ ह्वन पूजन किया तत्पश्चात सांसद राजेश वर्मा ने फीता काट कर इस पेट्रोल पम्प का शुभारम्भ किया।विदित हो कि इस रोड पर महमूदाबाद से गोडैचा चौराहे के बीच में कोई पेट्रोल पम्प नही था जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता था यह पेट्रोल पम्प खुल जाने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।इस अवसर पर प्रो0 नेत्री रंजना बाजपेयी, अजय सिंह विधायक अवैया बस्ती, राकेश सिंह पूर्व एमएलसी नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा0 प्रति0 अम्ब्रीश गुप्ता एडवोकेट, भाजपा0 नेता मोहन प्रसाद बारी, समाज सेवी रामप्रवेश प्रजापति, भाजपा0 नेता भूपेन्द्र जैन, राम कुमार वर्मा, अजय वर्मा, डा0 अनिरूद्व वर्मा, आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...