Friday, August 28, 2020

पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ ने मृतक सिपाही राजेश यादव को दी श्रद्धांजलि


डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी। पुलिस महानिरीक्षक , लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ ने जनपद  भ्रमण कार्यक्रम के दौरान  पुलिस अधीक्षक  के साथ थाना खीरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के समस्त अभिलेखों का अवलोकन कर अभिलेखों के रख-रखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । सम्पूर्ण थाना परिसर की साफ-सफाई एवं डियूटी पर तैनात समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को कोविड 19 के दृष्टिगत सतर्क एवं सजग रहते हुये सोशल डिस्टेसिंग कडाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया । तत्पश्चात थाना नीमगांव क्षेत्र के ग्राम धंवरपुर में  मृतका के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना देते हुए अपराधी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा किये जाने का आश्वासन दिया । पुलिस लाइस खीरी परिसर में मृतक हे0का0 राजेश यादव पुत्र रामयज्ञ यादव नि0 पिकनापूरे साहू थाना खंडासा जनपद अय़ोध्या के पार्थिव शरीर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके बाद जनपद में काफी समय से लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर समस्त विवेचको को गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...