बिपिन मिश्रा
मोहम्मदी-खीरी। नगर के
दून पब्लिक स्कूल के रतन होस्टल में आज बसंत उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया
गया।जिसमें बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।सबसे पहले आवासीय निर्देशका
सुरेन्द्र कौर स्कूल प्रवन्धक डॉ गुरुमेजर सिंह ने माँ सरस्वती की बन्दना कर माँ
सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पितकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ
किया।ततपश्चात छात्र पवन यादव,चंदन सिंह,श्याम मोहन मिश्र,रेहान खान,ने बसन्त गीत गा कर सब को भाव विभोर कर दिया
इसी क्रम में सभी छात्र के अपनी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया और खूब तालियां
बटोरी।तदोउपरांत होस्टल वार्डन जयंत सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए वसन्त
ऋतु के विषय मे बताया और कहा कि जब सूर्य ष्उत्तरायणष् होता है और गुन गुनी धूप,स्नेहिल हवा,तापमान न अधिक ठंडा न गर्म कुल मिलाकर यह ऋतु
वर्ष की वह ऋतु है जिसमें वातावरण का तापमान प्रायः सुखद लगता है वसन्त ऋतु आते ही प्रकृति का कण कण खिल उठता है
मानव तो क्या पशु-पक्षी तक उल्लास से भर जाते है।इधर बच्चो ने क्राफ्ट कम्पटीशन
में आकाश दीप सिंह अंश दीप सिंह,पेंटिंग में सत्यम कुमार,गुरुप्रीत सिंह,गीत प्रतियोगिता,चंदन सिंह,पवन यादव,निबन्ध लेख साहब सिंह,जगरूप सिंह ने क्रमशः प्रथम व द्वतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम के अंत मे
स्कूल प्रधानाचार्य दीपक वशिष्ट ने सभी छात्रों को पुरुस्कार प्रदान किए और आवासीय
बच्चों के संस्कार देख खूब सराहना की व आशीर्वाद देकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की
कामना भी की।इस अवसर पर शिक्षक सरफराज खान,भीमसेन राजपूत,रवींद्र पटेल,विनोद यादव आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment
Please share your views