Sunday, February 24, 2019

अम्बेडकरनगर : शिक्षा से ही आगे बढ़ता है समाज : खान

  • सामाजिक कार्यकर्ता आलम खान हुए सम्मानित

रोशन गुप्ता 
अम्बेडकरनगर। शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया में बीती रात्रि को समारोह पूर्वक छठवाँ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम काफी धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि मोहम्मद बख्शीश खान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया तथा उक्त अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया। 
बीती रात्रि मकोइयाँ के वेस्ट्रीज़ हिल्टन स्कूल में आयोजित हुए छठवें वार्षिक समारोह कार्यलरम में बच्चों ने डांस, ड्रामा मेरा देश, मेरा देश जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए अभिभावकों का दिल मोह  लिया। कक्षा आठ के बच्चों ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत समाज में बेटियों के प्रति फैली बुराइयों को दूर करने के लिए ड्रामा के जरिये एक सीख दी।  कक्षा चार के बच्चों ने मेरे पापा मेरे पापा जैसे गाने को गाकर पिता के प्रति सम्मान उजागर किया। जिसमें बच्चों को उच्च शिक्षा दी जाए जिससे यही बच्चे आगे चल कर परिवार एव समाज को सही दिशा दे सकें। प्रबंधक मोहम्मद बख्शीश खान ने कहां के शिक्षा से समाज को सभी ऊंचाईयो  तक ले जाया जा सकता है। शिक्षा व चाबी है जिसे हर ताले को खोल देती है। उन्होंने बच्चों को शाबाशी देते हुए कहा कि जो बच्चे मंच पर आकर बोल सकते हैं, यही बच्चे आगे चलकर पढ़ाई में भी नाम रोशन करते हैं तथा देश के लिए कुछ करने का जज्बा रखते हैं। जो बच्चे खेल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं वहीं आगे चलकर पढ़ाई में भी नाम रोशन करते हैं। प्रधानाचार्य मोहसिन खान ने कहा की उच्च शिक्षा प्राप्त कर बच्चे समाज में फैली बुराइयों को दूर कर सकते हैं। अभिभावकों को पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है इसी कार्यक्रम के दौरान एकेबीके रिलीफ फाउंडेशन ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 10 व्यक्तियों को सम्मानित किया जिसमें मुख्य रूप से नशा के खिलाफ ज़बरदस्त अभियान चलाने वाली हेल्प-प्वाइंट एनजीओ के अध्यक्ष आलम खान, प्रसिद्ध डॉक्टर आर.एस मौर्य, दबीर अहमद, सत्यम त्रिपाठी, नितिन वर्मा, जावेद अहमद, शिक्षक मोहम्मद असलम खान, शरद यादव , विनोद कुमार शामिल रहे। इस मौके पर नूर जहां खान, हलीमा खान, यशवंत सिन्हा, मायाराम यादव, रमन कुमार, कमलेश यादव  समेत आदि शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...