मुईज़ सागरी
हरदोई। जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल, शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ के निर्देशानुसार तहसील क्षेत्र में आने वाली सभी गंाव एवं पोलिंग स्टेशनों पर वीवी पैट के प्रदर्शन एवं जागरूकता कार्यक्रम हेतु एलईडी मोबाइल वैन मय डीवीडी प्लेयर निर्धारित समय के लिए सभी तहसीलों में उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होने बताया कि एलईडी वैन के माध्यम से तहसील सवायजपुर की विधान सभा सवायजपुर में 23 फरवरी से 06 मार्च 2019 तक, तहसील शाहाबाद की विधान सभा सवायजपुर, शाहाबाद व गोपामऊ में 07 मार्च से 25 मार्च तक, सदर तहसील की विधान सभा हरदोई, गोपामऊ, व साण्डी में 23 फरवरी से 25 मार्च तक, तहसील बिलग्राम की विधान सभा साण्डी व बिलग्राम-मल्लावां में 23 फरवरी से 06 मार्च तक तथा तहसील सण्डीला की विधान सभा बालामऊ व सण्डीला में 07 मार्च से 25 मार्च 2019 तक वीवी पैट का प्रर्दशन एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा। उन्होने कहा है कि संबंधित अधिकारी अपनी तहसील के तहत आने वाले गांवों एवं मतदेय स्थलों से भिन्न कर्मचारी को नामित करेगें जो मोबाइल वैन में ईवीएम व वीवी पैट जागयकता हेतु तैनात एवं नामित प्रभारी द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा और मोवाइल वैन पर उपलब्ध कर्मचारी को प्रतिदिन वीवी पैट में मतदान के दौरान प्राप्त पर्चियों को निकाल कर तहसील स्तर पर वीवी पैट जागरूकता हेतु तैनात प्रभारी को उपलब्ध कराया जायेगा तथा संकलित आख्या सायं 06 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायेगें।
No comments:
Post a Comment
Please share your views