बिपिन मिश्रा
लखीमपुर-खीरी। शनिवार को
12 घंटों के अंदर अलग-अलग मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटनाआंे में अब तक आठ लोगों की
मौत हो चुकी है। वहीं करीब दो दर्जन से अधिक घायलांे को इलाज के लिए जिला अस्पताल
से लेकर लखनऊ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर शाम पलिया क्षेत्र में हुए हादसे में मौके पर बस चालक अरूण
मिश्रा, अशफाक व अजीत मिश्रा की ददर्नाक मौत हो गई। जबकि इलाज के
लिए लाते समय रास्ते में हेल्पर रामनिवास (17) पुत्र जादू सिंह निवासी भीरा, शकीना पत्नी यूनुस निवासी लालपुर ढाका पलिया व कमलकिशोर गुप्ता (30) पुत्र
विश्राम गुप्ता निवासी हाथीपुर ने दम तोड़
दिया। जबकि दो दर्जन से ज्यादा घायलांे का इलाज जिला अस्पताल व लखनऊ के अस्पतालांे
में चल रहा है। इधर राजापुर-फन माल के बीच एक स्विफ्ट डिजायर कार एक खड़ी बस में
टकरा गई। हादसे में कार सवार दोनों लोगांे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बताया
जाता है कि अनुराग अवस्थी (20) पुत्र शिव कुमार अवस्थी निवासी गढ़ी रोड कोतवाली
सदर अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से अपने दोस्त आशुतोष मिश्रा (20) पुत्र राम प्रकाश
मिश्रा निवासी गढ़ी रोड कोतवाली सदर के साथ एक शादी समारोह में गए थे। जहां से वह
रात करीब एक बजे वापस घर के लिए निकला थे, तभी एक मॉल के पास उनकी
कार खड़ी बस से टकरा गई। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर
पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के
लिए पीएम हाउस भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment
Please share your views